Advertisement

यूपी में आधी रात एनकाउंटर का सच क्या है ?

ज़िंदगी जरूरी है में आज एक ऐसे एनकाउंटर की वीडियो पर बात करेंगे जो काफी हैरान करने वाली है. बता दें कि यूपी में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच लाइव मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ भी ऐसी हुई कि सबकुछ कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है.

Advertisement
  • July 21, 2017 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ज़िंदगी जरूरी है में आज एक ऐसे एनकाउंटर की वीडियो पर बात करेंगे जो काफी हैरान करने वाली है. बता दें कि यूपी में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच लाइव मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ भी ऐसी हुई कि सबकुछ कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. 
 
क्या ये मुमकिन है ? सवाल उठ रहे हैं कि यूपी में आधी रात एनकाउंटर का सच क्या है ? दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आधी रात जो एनकाउंटर हुआ है. वो यूपी पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है. यहां मौजूद किसी भी पुलिसवाले को नहीं मालूम था कि सड़क पर रूटीन चेकिंग के दौरान उनका एनकाउंटर दो नामी बदमाश से हो जाएगा. 
 
ऐसा क्रिमिनल जिसकी तलाश दो राज्यों की पुलिस 6 साल से कर रही थी. बाइक पर सवार ये वही दोनों बदनाश हैं. जिसके पीछे गाजियाबाद पुलिस दौड़ रही है. जब रोकने पर भी ये दोनों नहीं रुके तो पुलिस को शक हुआ और धरपकड़ के लिए मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने दौड़ लगा दी है. 
 
बदमाशों को भागता देख पुलिस ने हवाई फायर भी किया. लेकिन बदमाश रुके नहीं है. हालांकि खुद को घिरा देख बदमाश आधा किलोमीटर दूरी पर जंगल में छिप गए. कुछ दूरी पर पुलिस को बदमाशों की बाइक दिखी है. जिसके बाद पुलिसवालों ने कॉम्बिंग शुरू कर दी है.
 
पुलिसवालों की गोलियों का जवाब जंगल में छिपे क्रिमिनल भी देने लगे है. लेकिन पुलिसवाले भी डरे नहीं, जंगल में मोर्चा संभाल लिया और सधे कदमों से आगे बढ़ते रहे. आखिरकार एक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जिसकी तलाश पिछले 6 सालों से थी .
 
एनकाउंटर की सूचना मिलने के एसपी सिटी भी एनकाउंटर स्पॉट पर आ पहुंचे है. जिसके बाद दूसरे बदमाश को खोजने के लिए जंगल का कोना-कोना छान मारा. एसपी समेत पूरा पुलिस अमला काफी देर तक इसी तरह जंगल में दूसरे बदमाश को खोजता रहा. लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
 
 

Tags

Advertisement