नई दिल्ली: बुजदिल है पाकिस्तान, कायर है पाकिस्तान, डरपोक है पाकिस्तान, बच्चा खोर पाकिस्तान , आदमखोर पाकिस्तान, जो भी कहना चाहे कह लीजिए अपनी आदत से बाज नहीं आएगा पाकिस्तान.
बॉर्डर पर पाकिस्तान को हिम्मत नहीं है कि वो हमारे जवानों के सामने आंख भी दिखा सके. कायर पाकिस्तान छिप-छिप कर अब बॉर्डर पर मासूमों को निशाना बना रहा है. आज हम बताएंगे आदमखोर पाकिस्तान का वो सच, जो आतंक के आकाओं को बेनकाब कर देगा .
दहशतगर्दी का खेल खेलने वाले पाकिस्तान इन तस्वीरों को देख लो . पूरे 10 घंटे तक एक बार फिर सुन लो पूरे 10 घंटे तक दहशत में यूं ही दुबके रहे मासूम. मंगलवार को जम्मू के नौशेरा में पाकिस्तान ने 120 एमएम और 81 एमएम के मोर्टार दागे तो डर कर बच्चे क्लासरुम में बेंच के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई.
पाकिस्तान ने जिन स्कूलों पर गोलाबारी की है वो बॉर्डर से कुछ दूरी पर हैं. लेकिन इन स्कूलों के आसपास ना तो सेना की कोई पोस्ट है और ना ही कोई बीएसएफ डिप्लॉयमेंट था. फिर भी आदमखोर पाकिस्तान ने 10 घंटे तक गोलियां दागीं.