Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डोकलाम में भारत और चीन की फौज आमने-सामने, कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

डोकलाम में भारत और चीन की फौज आमने-सामने, कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

दिन पर दिन डोकलाम में हालात बिगड़ते जा रहे है. भारत और चीन की फौज आमने सामने है.दोनों देश अपनी जगह से टस से मस होने को तैयार नहीं. लेकिन हालात पर अभी दोनों ही देशों के राष्ट्राध्यक्षो ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement
  • July 18, 2017 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दिन पर दिन डोकलाम में हालात बिगड़ते जा रहे है. भारत और चीन की फौज आमने सामने है.दोनों देश अपनी जगह से टस से मस होने को तैयार नहीं. लेकिन हालात पर अभी दोनों ही देशों के राष्ट्राध्यक्षो ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
 
दोनों देशों की सरकारें जो कर रही है और उसका जो असर दोनों मुल्को पर पड़ रहा है और ताजा हालात जो दोनों देशों के सामने है. उसको हम आपको इस स्पेशल रिपोर्ट के जरिए समझा रहे है. क्योंकि चीन युद्द का रास्ता बदल रहा है.
 
चीन भारत के खिलाफ ऐसा हथियार इस्तेमाल करने का प्लान कर रहा है.जिसके जरिए चीन की कोशिश है कि सांप भी मर जाए और उसकी लाठी भी नहीं टूटे हैं. 
 
चीन का सबसे ताजा बयान है कि चीन की फौज लंबे समय तक सब्र नहीं रख सकती. इससे पहले चीन कह चुका है कि अगर भारत बाज नहीं आता है और वो अपनी फौज पीछे नहीं हटाता है तो उसे बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी . इससे और पहले चीन का विदेश मंत्रालय कह चुका है कि भारत को 1962 का युद्द याद रखना चाहिए. उससे सबक लेना चाहिए.
 
 

Tags

Advertisement