इंडिया न्यूज शो वीडियो विशेष में आज हम आपको सुपरमैन सेना की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं. ऐसी सेना जो फौलाद से भी ज्यादा मजबूत और हथियार से भी ज्यादा ताकतवर है. आग इन्हें जला नहीं सकती पानी इन्हें डुबो नहीं सकता.
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो वीडियो विशेष में आज हम आपको सुपरमैन सेना की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं. ऐसी सेना जो फौलाद से भी ज्यादा मजबूत और हथियार से भी ज्यादा ताकतवर है. आग इन्हें जला नहीं सकती पानी इन्हें डुबो नहीं सकता.
पहाड़ हो या जंगल नदी हो या मैदान. इनके कदम कभी नहीं रुकते. ये सेना जीरो डिग्री तापमान में भी हीरो की तरह हर मिशन पूरा करती है. ये सैनिक सुपरमैन की न हारते हैं, न डरते हैं. बस एक बार टारगेट तय होने की देर है. ये चीते की तरह छलांग लगा देते हैं.
ये खतरों के ऐसे जांबाज खिलाड़ी हैं जिनके आगे बड़ी से बड़ी मुश्किल भी पनाह मांगती है. इनके हौसले और हिम्मत के सामने बड़ी से बड़ी चुनौती भी छोटी पड़ जाती है. इनकी ताकत और तैयारी ऐसी है कि पहाड़ जैसा टार्गेट भी पस्त हो जाता है.
ये सुपरमैन सैनिक हंसते खेलते हर खतरा लांघ जाते हैं. देखते ही देखते ये हर हर्डल पार कर जाते हैं. पानी के ऊपर इनका ये पराक्रम देखिए पसीने छूट जाएंगे. इस कंटीली बाड़ के नीचे से सांप की तरह सरकते इन शूरवीरों का कौशल देखकर. पतली सी रस्सी पर बैलेंस बनाते इन बहादुर जवानों को देखकर आपको यकीन नहीं होगा.