Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 40 दिन के अमरनाथ यात्रा में 50 हजार से 1 लाख तक कमा लेते हैं कश्मीरी छोटे कारोबारी

40 दिन के अमरनाथ यात्रा में 50 हजार से 1 लाख तक कमा लेते हैं कश्मीरी छोटे कारोबारी

आतंकी हमले की वजह से प्रभावित होता है कारोबार, कारोबारी साल भार अमरनाथ यात्रा का इंतजार करते हैं. बड़े व्यवसायी की सीजन में कमाई 50 हजार से1 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. खाने-पीने का सामान बेंचने वाले की रोज की कमाई 500 से 1500.

Advertisement
  • July 15, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आतंकी हमले की वजह से प्रभावित होता है कारोबार, कारोबारी साल भार अमरनाथ यात्रा का इंतजार करते हैं. बड़े व्यवसायी की सीजन में कमाई 50 हजार से1 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. खाने-पीने का सामान बेंचने वाले की रोज की कमाई 500 से 1500.
 
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है. यह यात्रा इसी गुरुवार को शुरू हुई थी. ‘बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रा के दोनों मार्ग (पहलगाम और बालटाल से जाने वाले) बंद हो गए हैं. लिहाज़ा यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे आगे बढ़ने से पहले एसएएसबी के नियंत्रण कक्ष या हेल्पलाइन से वस्तुस्थिति की जानकारी ले लें. यात्रा के रास्तों को जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है.’
 
इससे पहले गुरुवार को कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी. यह यात्रा करीब 40 दिन (रक्षाबंधन तक) चलती है. पहले दिन पवित्र गुफा में 6,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए. पहली पूजा में एसएएसबी के प्रमुख की हैसियत से जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने भी हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों और अन्य प्रबंधों का जायज़ा भी लिया.

Tags

Advertisement