Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिन्दुस्तान में तेज़ी से बढ़ते मोटापे की समस्या का ये है समाधान

हिन्दुस्तान में तेज़ी से बढ़ते मोटापे की समस्या का ये है समाधान

एक ऐसा दुश्मन जो बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और बहुत तेज़ी से फैल रहा है. हम बात मोटापे की कर रहे हैं मोटा होना तो खाए पीए घर का होने की निशानी है और थोड़ी तोंद तो चलती है का दौर ये देश एक अरसे से झेल रहा है.

Advertisement
  • July 14, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: एक ऐसा दुश्मन जो बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और बहुत तेज़ी से फैल रहा है. हम बात मोटापे की कर रहे हैं मोटा होना तो खाए पीए घर का होने की निशानी है और थोड़ी तोंद तो चलती है का दौर ये देश एक अरसे से झेल रहा है.
 
सिनेमा के पर्दे पर हीरो के सिक्स पैक या हिरोइन का ज़ीरो फिगर देखकर फिट और छरहरा बदन पाने की इच्छा तो जागती है लेकिन ज्यादातर मामलों में वो इच्छा 15-20 से ज्यादा टिक नहीं पाती. शहरों में न्यू इयर रिज़ोल्यूशन का कल्चर है यानि नए साल पर कसम खाने की और ज्यादातर लोग फिट होने की कसम खाते हैं लेकिन नए साल पर खाई कसम का कुछ ही दिनों में पुराना पड़ जाना नया नहीं है.
 
प्रश्नकाल में आज आपको समझाएंगे कि हिन्दुस्तान में तेज़ी से बढ़ते मोटापे की समस्या क्यों हमारे और आपके लिए एक बहुत बड़ा खतरा है. क्यों इससे सख्ती से निपटना होगा  और कैसे आपका मोटापा किसी की मोटी कमाई का ज़रिया बन रहा है लेकिन पहले एक रिपोर्ट दिखाना चाहता हूं अगर आप मोटे हैं या मोटी हैं तो हो सकता है कई बार मज़ाक उड़ाया गया हो आपका और अगर ऐसा हुआ है तो आपके लिए ये रिपोर्ट.
 
आसमान में करीब हजार फीट ऊपर एक लड़की के साथ ऐसा हुआ जिसे सुनकर गुस्सा भी आता है और अफ़सोस भी होता है. अफ़सोस, लोगों की सोच पर..  ये Natalie Hage है. ये तस्वीर अमेरिकी मॉडल और एक आम लड़की की हैसियत से Natalie ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. लेकिन कहानी कुछ और है. पिछले दिनों नटाले लॉस एजेंल्स से कैलिफोर्निया जा रही थी.
 
एयर अमेरिका की प्लेन में उसने अपने लिए मिडिल सीट बुक करा रखी थी। लेकिन Natalie के मोटापे की वजह से वो सीट पर एडजस्ट नहीं कर पा रही थी. लिहाजा उसने अपने दोनों तरफ मौजूद मेल पैसेंजर से कहा कि प्लीज वो उन्हें साइड सीट दे दें ताकि उनकी वजह से किसी और को परेशानी न हो. लेकिन विनडो या साइड सीट दोनों पर बैठे पैसेंजर सीट छोड़ने को तैयार नहीं हुए.
 
मजबूरी में Natalie किसी तरह बीच वाली  सीट पर एडजस्ट कर बैठ गई. लेकिन अब जो हुआ वो शर्मनाक था. क्योंकि विनडो सीट पर बैठे लड़के ने अपना मोबाइल फोन निकालकर अपनी गर्लफ्रेंड को नटाली के बारे में भद्दे मेसेज भेजने शुरु कर दिए दोनों में क्या बातें हुई देखिए ?
 

Tags

Advertisement