Advertisement

अमरनाथ हमले की कैसे हुई प्लानिंग, देखिए अनदेखा सच

अमरनाथ हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. कैसे हुआ हमला, कैसे हुई प्लानिंग. इसे लेकर जांच एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों ने बाकायदा रेकी की थी. इंडिया न्यूज़ आज आपको ज़िंदगी ज़रूरी है में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का अनदेखा सच दिखाएगा.

Advertisement
  • July 12, 2017 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: अमरनाथ हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. कैसे हुआ हमला, कैसे हुई प्लानिंग. इसे लेकर जांच एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों ने बाकायदा रेकी की थी. इंडिया न्यूज़ आज आपको ज़िंदगी ज़रूरी है में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का अनदेखा सच दिखाएगा.

इस हमले को लेकर पूरे देश में लोगों ने हथियार लहराकर विरोध किया गया है. हाथ में हथियार और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी. साथ ही वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने भी विरोध जताया है.

अमरनाथ यात्रियों पर हमले का विरोध करने सड़क पर उतरे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हथियार लहराकर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे है. इसके हाथ में त्रिशूल है इसके पास तलवार ये रही बंदूक और इसके दोनों हाथों में पिस्तौल. जिनके पास हथियार नहीं, वो डंडे लेकर ही विरोध करने लगे.

मानाकि अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. लेकिन प्रदर्शन का ये कैसा तरीका है हवा में हथियार लहराकर ही गुस्सेबाजी है. ये तरीका सवाल उठाने वाला है.हैरानी की बात ये है कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के खिलाफ ये प्रदर्शन पुरानी मंडी चौराहे पर हुआ और किसी ने इन्हें इसके लिए रोका नहीं है.

Tags

Advertisement