Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘योगी राज’ में भी लड़कियां महफूज नहीं, सिम्बॉयोसिस की छात्राओं के साथ रईसजादों ने की छेड़छाड़

‘योगी राज’ में भी लड़कियां महफूज नहीं, सिम्बॉयोसिस की छात्राओं के साथ रईसजादों ने की छेड़छाड़

आजकल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे छात्राओं के साथ सरेआम बदसलूकी की जाती है. आज इंडिया न्यूज शो वीडियो विशेष में आपको दिखाएंगे कि कैसे योगी सरकार के राज्य में गुंडे डरने के बजाय बेखौफ होते जा रहे हैं.

Advertisement
  • July 9, 2017 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आजकल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे छात्राओं के साथ सरेआम बदसलूकी की जाती है. आज इंडिया न्यूज शो वीडियो विशेष में आपको दिखाएंगे कि कैसे योगी सरकार के राज्य में गुंडे डरने के बजाय बेखौफ होते जा रहे हैं.
 
बता दें कि पुणे के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्राओं के साथ बदसलूकी की गई साथ ही मारपीट की गई. करीब साढ़े 12 बजे की इन तस्वीरों में जो कुछ दिखाई दे रहा है, वो समझ लीजिए कि बीच सड़क पर जिन लड़कियों से बदसलूकी की जा रही है, वो पुणे की जानी-मानी सिम्बायोसिस लॉ कॉलेज में पढ़ती हैं और बदसलूकी करने वाले रईसजादे हैं.
 
तीन लड़कियां एक लड़के को अपनी ओर खींच रही हैं, जोकि उसका साथी है. जबकि उससे बहस कर रहे हैं बिगड़ैल रईसजादे .तभी एक लड़का पीछे से आकर इस छात्र की टी-शर्ट पकड़ लेता है और सामने खड़ा लड़का थप्पड़ मार देता है. ये लड़कियां बीच-बचाव करने के लिए आगे भी बढ़ती हैं, लेकिन बात बिगड़ जाती है.
 
रईसजादे पहले तो लड़कियों से बदतमीजी करते हैं और फिर उसके बाद सड़क पर ही इन लड़कियों के सामने उसके दोस्त की पिटाई शुरू कर दी. लड़कियां बार-बार यही कहती रहीं कि क्यों कर रहे हों ऐसा क्यों बदतमीजी कर रहे हो. लेकिन बिगड़ैल रईसजादों को कोई फर्क नहीं पड़ा. ये पांचों लड़के पुणे के सिम्बायोसिस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों से छेड़खानी और उसके दोस्त से मारपीट करने के बाद गाड़ी से फरार हो गए.

Tags

Advertisement