ज़िंदगी जरूरी है में आज ऐसी तस्वीर, जिसे देखकर आप सच में कहेंगे, भागो-भागो हंटरवाली आ गई. ये सच है कि ज़िंदगी ज़रूरी है इसलिए ठीक से जीना भी ज़रूरी है इसलिए ये तस्वीर हम आपको दिखाना चाहते हैं. जब मियां-बीबी के घर के झगड़े का निपटारा बाहरी लोग करने लगे तो फिर जीने के तरीके पर सवाल उठता है.
नई दिल्ली: ज़िंदगी जरूरी है में आज ऐसी तस्वीर, जिसे देखकर आप सच में कहेंगे, भागो-भागो हंटरवाली आ गई. ये सच है कि ज़िंदगी ज़रूरी है इसलिए ठीक से जीना भी ज़रूरी है इसलिए ये तस्वीर हम आपको दिखाना चाहते हैं. जब मियां-बीबी के घर के झगड़े का निपटारा बाहरी लोग करने लगे तो फिर जीने के तरीके पर सवाल उठता है.
यूपी में महिलाओं की हंटरवाली सेना सामने आई है जो बेवजह पति-पत्नी के झगड़े में घुस जाती है और उसे अपने तरीके से सुलझाने की कोशिश करती है. हाथ में हंटर, जुबान पर नारे और ढोल की थाप पर नाचती महिलाएं. इस महिला संगठन की चर्चा पूरे कानपुर में है. जिसे हंटर सेना के नाम से जानते हैं.
हंटर सेना इसी तरह कानपुर की सड़कों पर निकलती है और फिर उन लोगों की जबरन शादी करवाती है, जो पहले से शादीशुदा हैं. इस महिला का नाम कुलजीत कौर है. जो खुद को हंटर सेना का अध्यक्ष बताती हैं. हंटर सेना एक लड़की को लेकर कानपुर के बाबूपुरवा कोतवाली पहुंची और पुलिस से थाने में ही उसकी शादी के इंतजाम करने को कहने लगीं. हंटर सेना ने कानपुर के इस थाने में काफी देर तक हंगामा किया. लेकिन पुलिस के आगे दाल नहीं गली.
हालांकि हंटर सेना इसी बात पर अड़ी रही कि शादी होगी तो पुलिस थाने में. मजमा लगता देख पुलिसवालों ने हंटर सेना को पुलिस थाने से बाहर कर दिया. लेकिन हंटर सेना तो मानो कानून को अपने तरीके से इस्तेमाल करना चाहती थीं. तभी तो ढोल वाले भी साथ लाए गए.
पंडित को भी साथ लाया गया और तो और थाने के बाहर ही डांस शुरू हो गया. पुलिस अड़ी रही. और हंटर सेना डटी रही. हैरानी तो ये है कि पुलिस के मना करने के बाद भी हंटर सेना और उसकी अगुआ वहां से हटी नहीं. पुलिस ने जब ढोल वाले को भगाना शुरू किया तो हंटर सेना के तेवर थोड़े ढीले पड़े. लेकिन अकड़ देखिए. पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर शादी करा दी गई.