Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वफ्फ बोर्ड में हजारों-करोड़ों रुपये का घोटाला है, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा – सीएम योगी

वफ्फ बोर्ड में हजारों-करोड़ों रुपये का घोटाला है, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा – सीएम योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सौ दिन पूरे कर लिए हैं. इस साल 19 मार्च को उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाले योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के रूप में अब 100 दिन पूरे हो गए. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  यूपी वफ्फ बोर्ड को लेकर कहा कि इसमें हजारों-करोड़ों रुपये के घोटाले […]

Advertisement
  • July 3, 2017 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सौ दिन पूरे कर लिए हैं. इस साल 19 मार्च को उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाले योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के रूप में अब 100 दिन पूरे हो गए. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  यूपी वफ्फ बोर्ड को लेकर कहा कि इसमें हजारों-करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं. 
 
इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ के साथ एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि वफ्फ बोर्ड का मामला काफी संवेदनशील है. इसमें हजारों रुपये के घोटाले की बात सामने आई है, जिसकी जांच भी चल रही है. साथ ही उन्होंने आजम खान की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्यावाई की जाएगी. 
 
सौ दिन पूरे होने के बाद इंडिया न्यूज के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध कम हुआ है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि सौ दिन में अपराध में तीन तरह के फेज देखे गये हैं. उन्होंने कहा कि शुरू में अपराध कम हुई थीं, उसके बाद असमाजिक तत्वों ने दूसरे फेज में पूरी जोर लगाकर अपराध की दर को बढ़ा दिया और तीसरे फेज में पुलिस अपराध पर लगाम कसने में सफल रही है. 
 
यूपी में गुंडाराज के ऊपर सीएम योगी ने कहा कि हमें जंगलराज विरासत में मिली थी. अब यूपी में गुंडे खौफ खा रहे हैं और राज्य में गुंडे पहले इसलिए बेखौफ थे क्योंकि पहले उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था.  
 
बता दें कि सत्ता में आने के बाद से ही सीएम योगी ने कई ताबड़तोड़ महत्वपूर्ण फैसले लिए थे. हालांकि, कुछ का परिणाम तो सामने दिख रहा है और कुछ फैसलों के परिणाम अभी बाद में देखने को मिल सकते हैं. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो- 

Tags

Advertisement