Advertisement

सनकी बाप का खौफ, अपने ही औलाद को जानवर की तरह पीटता है

आजकल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऐसा शख्स है जिसे देखकर आपका खून खौलने लगेगा. इस शख्स का वीडियो देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या ये वही हिन्दुस्तान है जिस पर हमें गर्व होता है.

Advertisement
  • July 1, 2017 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आजकल एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक ऐसा शख्स है जिसे देखकर आपका खून खौलने लगेगा. इस शख्स का वीडियो देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या ये वही हिन्दुस्तान है जिस पर हमें गर्व होता है.
 
इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि बदलते समय के हिसाब से लोगों की मानसिकता किस कदर बदलती जा रही है. क्या आप सोच सकते हैं कि कोई छोटी-छोटी बात पर अपने बीबी-बच्चे को इस कदर मारे जिसे देखकर रुह कांप जाए.
 
12-13 साल के अपने औलाद को क्या कोई इतनी बेदर्दी से मारता है क्या ? इधर मां की पिटाई और उधर बच्चे की. जरा सोचिए किस तरह डंडे से अपनी ही औलाद को ये शख्स ऐसे पीट रहा है जैसे किसी जानवर को मार रहा हो.
 
उत्तर प्रदेश के इटावा की ये तस्वीर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. इधर मासूम की पिटाई और उधर मासूम को बचाने आई मां की पिटाई. पीटने वाले कौन-कौन हैं वो जान लीजिए .बच्चे को पिटने वाला उसका पिता है और इधर उसकी मां को पीटने वाला उसका देवर, पति-देवर और ससुर मां और बच्चे को जानवर की तरह पीट रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement