Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस मौसम में आप झरने या डैम के पास पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं तो ये जरूर पढ़ लें

इस मौसम में आप झरने या डैम के पास पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं तो ये जरूर पढ़ लें

बारिश के मौसम में अगर आप पिकनिक मनाने के लिए किसी झरने या डैम के पास जाने की सोच रहे हैं तो फिर आज की ख़ौफनाक तस्वीर को देखकर ही जाने का प्लान बनाएं.

Advertisement
  • June 25, 2017 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बारिश के मौसम में अगर आप पिकनिक मनाने के लिए किसी झरने या डैम के पास जाने की सोच रहे हैं तो फिर आज की ख़ौफनाक तस्वीर को देखकर ही जाने का प्लान बनाएं.
 
हमारी आपसे सलाह है कि बारिश के मौसम में उन जगहों को पिकनिक स्पॉट के लिए कम से कम न चुनें जहां नदी का तेज बहाव हो. या फिर जहां पानी अचानक से आने की आशंका हो या फिर झरने के तेज बहाव के पास तो बिल्कुल ना जाएं.
 
‘ज़िंदगी ज़रूरी है’ कि आज की कड़ी में हम ऐसे ही खतरनाक पिकनिक स्पॉट को दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आपके लिए देखना बेहद ज़रूरी है. आपको बता दें आज हम एक ऐसे वाटरफॉल की बात करेंगे जहां एक लड़का खड़ा है आसपास के लोग उसे आवाज दे रहे हैं लेकिन उस लड़को को समझ में नहीं आ रहा है.
 
लोग भी समझ नहीं पा रहे हैं कि ये लड़का यहां तक आखिर पहुंचा कैसे ?  लोग चिल्लाए जा रहे हैं. सबकी दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है. तभी अचानक से वह लड़का पेड़ की तरफ आने लगता है. जैसे वह आगे बढ़ता है फिर क्या था हुआ ये खौफनाक हादसा जिसका डर वहां मौजूद हर कोई को था. लड़के का पैर पत्थर पर फिसलता है और देखते देखते सीधे गहरी खाई में गिर जाता है.
 
बता दें कि इस गहरे खाई में गिरकर लड़के की मौत हो जाती है. इधर किनारे खड़े लोग चिल्लाने लगते हैं. कोई चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता है. लोग गहरे खाई की ओर देखने लगते हैं लेकिन गिरने के बाद लड़का पानी की तेज बहाव में बह जाता है. 
 

Tags

Advertisement