Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतंक पर जीत की निशानी है वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह बने फ्रीडम टॉवर

आतंक पर जीत की निशानी है वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह बने फ्रीडम टॉवर

आतंक को कुचल कर फिर से खडे हो चुके अमेरिका के न्यूयार्क में आतंकी हमले से ध्वस्त हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह 542 मीटर उंचे फ्रीडम टॉवर के सामने एक फाउंटेन बनाया गया है. इस फाउंटेन का आर्कीटेक्ट देखने लायक है.

Advertisement
  • June 24, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आतंक को कुचल कर फिर से खडे हो चुके अमेरिका के न्यूयार्क में आतंकी हमले से ध्वस्त हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह 542 मीटर उंचे फ्रीडम टॉवर के सामने एक फाउंटेन बनाया गया है. इस फाउंटेन का आर्कीटेक्ट देखने लायक है. 
 
दरअसल आतंकी हमले के दौरान ज्यादातर लोगों की मौत आग में जलकर हुई थी. फाउंटेन का ये पानी उन्की आत्मा को ठंडक देगा. माना जाता है कि इसी सोच को ध्यान में रखकर इस खूबसूरत फाउंटेन का निर्माण किया गया. 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए अलकायदा के इस आतंकी हमले में 2996 लोगों की मौत हुई..मरने वालों में 41 भारतीय भी शामिल थे.
 
ये फ्रीडम टॉवर 102 माले का विश्व की तिसरी सबसे उंची इमारतों में शुमार है. एक अलग ही दुनिया है इस टॉवर के अंदर जिसे आप आज देखने वाले है. इसे वन वर्ल्ड ऑब्सरवेटरी नाम दिया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच इसमें दाखिल होने के लिए आपको टिकट लेनी होती है.
 
जितना वक्त आप इसमें गुजारते है उस हिसाब से टिकट है. जैसे डेढ घंटे के लिए आपको 34 यूएस डॉलर देने होंगे यानि भारतीय रुपयों में तकरीबन 2193 रुपए. इस फ्रीडम टॉवर से हडसन नदी स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का नजारा बेहद आकर्षित करता है. 
 
इस टॉवर से आप 360 डिग्री का व्यू देख सकते है. स्काई पोर्टल के जरिए आप 102 मंजिल से नीचे सड़क पर चलने वाली गाडियों को देख सकते है. 102 मंजिला इस इमारत के अंदर से न्यूयार्क को देखने का अनुभव तो अद्भुत है ही लेकिन इस इमारत के अदर जब आप आते है तो जेहन में एक सवाल जरुर आता है कि इस दुनिया से आतंक कब खत्म होगा.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement