‘आफत’ की बारिश से लाखों इंसान बेहाल

हिंदुस्तानी के शहर की ऐसी कहानी जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस शहर की सड़क, घर, स्कूल सबकुछ जलसमाधी के अंदर समा चुके हैं. इस शहर के खेत खलिहान और सभी किसानों के अरमान इस बारिश और बाढ़ की भेंट चढ़ गई है.

Advertisement
‘आफत’ की बारिश से लाखों इंसान बेहाल

Admin

  • June 23, 2017 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हिंदुस्तानी के शहर की ऐसी कहानी जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस शहर की सड़क, घर, स्कूल सबकुछ जलसमाधी के अंदर समा चुके हैं. इस शहर के खेत खलिहान और सभी किसानों के अरमान इस बारिश और बाढ़ की भेंट चढ़ गई है.
 
इस शहर में खाने-पीने के लाले पड़ रहे हैं. हजारों लोग जलबंधक की जिंदगी जी रहे हैं. पूरा गांव इस पानी के सैलाब से तबाह होता दिखा रहा है. पैदल चलने वाले ज्यादातर लोग इतने पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. क्योंकि इस तेज बहाव पानी में अचानक कुछ भी हो सकता है.
 
बता दें कि जिनके लिए घरों से निकलना जरूरी है वो संकट के सैलाब को पार कर रहे हैं. पूरी बस्ती में पानी भरा हुआ है. बस्ती में घुसे पानी को पंपसेट के जरिए बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन ये पानी भी सड़कों पर सैलाब की शक्ल में बह रहा है.
 
बता दें कि मुसीबत की बाढ़ गुवाहाटी में आई है. पूरी राजधानी बारिश और बाढ़ से बेहाल है. आलम ये है कि हजारों लोग यहां जलबंधक हैं. वो घरों से निकल तक नहीं पा रहे. सड़कों पर बहते सैलाब में बिजली के पोल भी टूटकर गिरे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
 
 

Tags

Advertisement