Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीयर खरीदते देख लड़कों ने की छेड़छाड़ की कोशिश, लड़की ने फेसबुक पर बताई आपबीती

बीयर खरीदते देख लड़कों ने की छेड़छाड़ की कोशिश, लड़की ने फेसबुक पर बताई आपबीती

बीयर खरीदने वाइन शॉप पहुंची दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

Advertisement
  • June 22, 2017 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गुड़गांव: शहर के एमजी रोड की ये घटना हमारी सोच पर सवाल खड़े करती हैं. शुक्रवार रात 11 बजे गुड़गांव के एमजी रोड एक वाइन शॉप पर शराब और बीयर लेने लड़कों की लाइन लगी हुई थी. इस दौरान यहां दो लड़कियां आती हैं. उन्होंने भी दो बीयर की बोतल खरीदी. इन लड़कियों को देखते ही वहां खड़े पांच लड़के लड़कियों को घूरने लगते हैं.
 
लड़कियां इन्हें इग्नोर करते हुए आगे बढ़ जाती हैं. लेकिन इन लड़कियों का आरोप है कि मौके पर मौजूद लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ की. गंदे कमेंट्स भी किए. लड़की ने ये पूरी जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट पर शेयर की. लड़की ने अपने पोस्ट में लिखा दुकान के पास काफी भीड़ थी, आइसक्रीम वेंडर थे, ऑटो रिक्शा वाले थे. लेकिन इसी बीच में कुछ लोग हमें घूर रहे थे.
 
 
जिन्हें देखते ही हमने अपनी चाल दोगुनी कर दी. इस दौरान एक लड़के ने मेरे साथ सेक्स वर्कर जैसा बर्ताव किया. हमने उन्हें अनदेखा करने की कोशिश की. तभी दो और लड़के तेजी से दौड़ते हुए आए और भद्दी-भद्दी बातें बोलने लगे. ऑटो ड्राइवर ने भी कुछ नहीं कहा, वो भी मुंह पर हाथ रखकर हंसने लगा. इस पूरे मामले के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. 
 
 
ऐसा ही कुछ नजारा मेरठ में भी देखने को मिला है. एक लड़के पर चोरी का आरोप लगने के बाद भीड़ सड़क पर ही सज़ा सुनाने लगी. लोग लड़के की इस तरह पिटाई करते रहे कि उसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे. बुरी तरह कराह रहा ये लड़का जब पेट के बल लेट जाता है. तब भी उस पर कोई रहम नहीं खाता.

Tags

Advertisement