बीजेपी के इस दलित कार्ड ने विपक्ष को किया एक बार में चित्त

प्रश्नकाल में आज सवाल मोदी के उस राम का जिनका नाम देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर सामने रखा गया है और बीजेपी के इस दलित कार्ड ने विपक्ष को एक बार में चित्त कर दिया है.

Advertisement
बीजेपी के इस दलित कार्ड ने विपक्ष को किया एक बार में चित्त

Admin

  • June 19, 2017 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: प्रश्नकाल में आज सवाल मोदी के उस राम का जिनका नाम देश के अगले राष्ट्रपति के तौर पर सामने रखा गया है और बीजेपी के इस दलित कार्ड ने विपक्ष को एक बार में चित्त कर दिया है.

हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आपको विस्तार से समझाएंगे लेकिन उसके पहले बताते हैं कि बात मोदी के किस राम की कर रहे हैं. बात रामनाथ कोविंद की कर रहे हैं जो बिहार के मौजूदा गवर्नर हैं और अब एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हैं.

कौन हैं कोविंद और कोविंद ही क्यों. रामनाथ कोविंद के गांव की है जो कानपुर में है. उनके पड़ोसी, उनके दोस्त और उनके गांववालों ने जश्न भी मनाना शुरु कर दिया है ये मानकर कि उनके बीच पला बढ़ा एक लड़का अब देश का पहला नागरिक यानि राष्ट्रपति बनने जा रहा है.

दूसरी तस्वीर दिल्ली के एयरपोर्ट की है जहां बीजेपी के नेताओं की कतार हाथों में गुलदस्ते लिए रामनाथ कोविंद के स्वागत में यूं खड़ी थी मानो अगले राष्ट्रपति का स्वागत हो रहा है बिहार के मौजूदा राज्यपाल का नहीं. ये तस्वीर भी साफ़ साफ़ बता रही है कि बीजेपी मान चुकी है कि विपक्ष कोई भी नाम सामने रखे देश के अगले राष्ट्रपति तो रामनाथ कोविंद ही होंगे.

Tags

Advertisement