Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आईसीसी टूर्नामेंट में हिंदुस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की किस्मत खराब !

आईसीसी टूर्नामेंट में हिंदुस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की किस्मत खराब !

चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को रौंद कर किया था और अब इसको अंजाम तक भी वो इसी शानदार अंदाज में पहुंचाएगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 18 जून को ओवल के मैदान पर होगा.

Advertisement
  • June 17, 2017 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को रौंद कर किया था और अब इसको अंजाम तक भी वो इसी शानदार अंदाज में पहुंचाएगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 18 जून को ओवल के मैदान पर होगा.

फाइनल में पाकिस्तानी टीम कुछ किस्मत, कुछ हिम्मत के दम पर पहुंची है. जबकि टीम इंडिया ने फाइनल में पूरे शान से कदम रखा है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में तो वैसे ही हिंदुस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की किस्मत, हिम्मत सब जवाब दे जाती है. लेकिन एक बार फिर से आंकड़ा देखिए मजा आ जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी में पहली बार पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा है जबकि इस टूर्नामेंट में हिंदुस्तान की बादशाहत चलती है. इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट की पिच पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फिर पसीने छूटेंगे. वो हिंदुस्तानी क्रिकेटर्स के सामने पनाह मांगेंगे. ऐसे में पाकिस्तान की अवाम भी टोटके के आसरे जीत की कभी न पूरी होने वाली उम्मीद लगाए बैठी है.

300 रन से ज्यादा का स्कोर टीम इंडिया के लिए फायदेमंद: राजकुमार शर्मा

यकीन मानिए लंदन की महाजंग में पाकिस्तानी टीम के अरमान हमेशा की तरह चकनाचूर होने वाले हैं. क्योंकि ओवल के मैदान पर पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया नहीं होगी बल्कि आग के 11 गोले होंगे और दुनिया को पता है कि सामने हिंदुस्तान हो और वो भी आग. तो पाकिस्तान की उम्मीदें कैसे जलकर खाक होती हैं.

जैसे लीग मुकाबले में मात दी है वैसे ही खिताबी भिड़ंत में भी धूल चटाएंगे. ये न सिर्फ टीम इंडिया के लड़ाकों का चट्टानी संकल्प है. बल्कि हिंदुस्तान की सवा अरब अवाम का अरमान भी है. वैसे, सामने जब पाकिस्तान हो तो मामूली जीत नहीं बल्कि महाजीत से कमतर कुछ भी मंजूर नहीं है.

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने पिच पर किया कुछ ऐसा…

इंग्लैंड में रहने वाले पाकिस्तानी भी कैसे हिंदुस्तान से पहले ही हार मान चुके हैं. वो भी दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले आपको ले चलते हैं लंदन के एक रेस्टोरेंट में, जहां की डिश का नाम भले ही पाकिस्तानी बिरयानी हो लेकिन उसे खाने वाले हाथ हिंदुस्तानी हैं. 

Tags

Advertisement