Advertisement

देश की कई इलाकों में मुसीबत की बारिश…आफत की बाढ़

दिल्ली समेत कई शहरों में मॉनसून का इंतजार है. वहीं देश के कई शहर बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. एक शहर में मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब आ गया. कार और टैंपो तैरने लगे. घर और दुकान के आगे खड़ी बाइक बहने लगी है.

Advertisement
  • June 16, 2017 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली समेत कई शहरों में मॉनसून का इंतजार है. वहीं देश के कई शहर बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. एक शहर में मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब आ गया. कार और टैंपो तैरने लगे. घर और दुकान के आगे खड़ी बाइक बहने लगी है.
 
पानी के खौफ से लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया. 24 घंटे तक पूरा शहर जलबंधक बना रहा. ऐसा लगा मानो जलप्रलय आ गया हो. पानी के प्रचंड वेग में कागज की कश्ती की तरह बह गया स्कूटर. सड़कों पर बहता दरिया और खिलौने की तरह बह गई बाइक.
 
पानी के प्रचंड प्रहार से डिब्बे की तरह बह गया टैंपो. समंदर बनी सड़कों पर खिलौने की तरह तैरने लगी कार. इसी बीच पार्किंग में खड़ा सफेद रंग का स्कूटर पानी के प्रहार से गिरा और बहने लगा. स्कूटर को पकड़ने के लिए एक आदमी हाथ बढ़ाता है लेकिन पकड़ नहीं पाता है.
 
सड़क पर सैलाब में स्कूटर खिलौने की तरह बहने लगा तो कई लोग अपनी अपनी बाइक बचाने दौड़ पड़े . यहां गली में खड़ी एक स्कूटी गिरने लगी तो इस महिला ने इसे पकड़ा और फिर दो लोगों की मदद से स्कूटी को ऊपर खींच लिया. इंडिया न्यूज शो में देखिए कैसे प्रचंड बारिश ने भारत के इन क्षेत्रों पर बरपाया कहर.

Tags

Advertisement