ज़िंदगी जरूरी है में आज आंखें खोल देने वाला सच क्या आपने कभी सोचा है कि जिस अस्पताल में इलाज होता है, जो डॉक्टर भगवान होते हैं, वो अस्पताल में क्या करते हैं. अस्पताल में हर टूटती सांसों के साथ मजाक होता है.
नई दिल्ली: ज़िंदगी जरूरी है में आज आंखें खोल देने वाला सच क्या आपने कभी सोचा है कि जिस अस्पताल में इलाज होता है, जो डॉक्टर भगवान होते हैं, वो अस्पताल में क्या करते हैं. अस्पताल में हर टूटती सांसों के साथ मजाक होता है.
ऐसा मजाक जो बेहद भद्दा है. हम ये नहीं कह रहे है कि सारे डॉक्टर एक जैसे हैं. लेकिन कुछ ऐसे डॉक्टर हैं, जिन्हें हमारी और आपकी ज़िंदगी से खास मतलब नहीं है. यूपी के एक अस्पताल से हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं. ज़रा इस टेबल पर नजर डालिए यहां शराब परोसी गई है , कबाब रखा है और मटन का भी इंतज़ाम किया गया है.
जिस अस्पताल में दवा होनी थी. वहां दारू है, जहां मरीजों का इलाज होना था, वहां मस्ती हो रही है और मरीज का क्या हाल है . जरा वो भी देख लीजिए. ये हरदोई के सुरसा सीएचसी की तस्वीरें हैं. सूरज नाम के लड़के को गंभीर हालत में जब अस्पताल ले जाया गया .
चिकित्सा अधिकारी के रूम में पार्टी चल रही थी । शराब और कवाब का लुत्फ उठाया जा रहा था . घरवालों ने जब मासूम के इलाज की बात कही, तो अनसुना कर दिया गया . परेशान घरवाले लाख मिन्नतें करते रहे. मासूम का इलाज करने की गुहार लगाते रहे हैं लेकिन किसी ने एक ना सुनी.
थक-हारकर घरवालों ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो सब कैमरे से मुंह छिपाते नजर आए, जिन डॉक्टरों के कंधे पर इलाज का जिम्मा है. वो यूपी में कितने बेपरवाह हैं हैरानी तो इस बात की है कि जिस मुख्य डॉक्टर की ड्यूटी थी, वो भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे.
किसका इलाज सबसे ज्यादा जरूरी है, इस मासूम का या फिर उन डॉक्टरों का, जो अपनी मस्ती में मशगूल रहते हैं . इस अस्पताल में ना जाने कितनी ज़िंदगियों से हर रोज इसी तरह खिलवाड़ होता रहता है. मामला बढ़ता देख अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मासूम को देखा लेकिन खानापूर्ति के लिए और उसे थोड़ी ही देर में घर भेज दिया है.
जबकि बच्चे की हालत कहीं ज्यादा खराब थी. एक मासूम की जिंदगी मुसीबत में घिरता देख घरवाले उसे लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर भागे. तब उसकी हालत और बिगड़ गई. योगी जी बताइए. इन डॉक्टरों का क्या इलाज है आपके पास है जो किसी की ज़िंदगी नहीं बचा रहे बल्कि मौज-मस्ती कर रहे हैं .