Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के पास आधी रात का ‘रोमियो’, बीच सड़क लड़की के साथ करता है बदसलूकी !

दिल्ली के पास आधी रात का ‘रोमियो’, बीच सड़क लड़की के साथ करता है बदसलूकी !

आज जो खबर हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो हर उन लड़कियों को देखना चाहिए, जो ऑफिस-दफ्तर के लिए बाहर निकलती है, जिन्हें कॉलेज या क्लास की वजह से देर तक घर से बाहर रहना पड़ता है. ये खबर हर उन मां-बाप को भी देखनी जरूरी है, जो बेटियों के घर से बाहर होने पर तब तक राहत की सांस नहीं लेते जब तक कि वो सुरक्षित घर नहीं लौट आतीं.

Advertisement
  • June 11, 2017 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज जो खबर हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो हर उन लड़कियों को देखना चाहिए, जो ऑफिस-दफ्तर के लिए बाहर निकलती है, जिन्हें कॉलेज या क्लास की वजह से देर तक घर से बाहर रहना पड़ता है. ये खबर हर उन मां-बाप को भी देखनी जरूरी है, जो बेटियों के घर से बाहर होने पर तब तक राहत की सांस नहीं लेते जब तक कि वो सुरक्षित घर नहीं लौट आतीं.
 
दिल्ली के पास से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो बेहद हैरान करने वाली है. यहां भीड़भाड़ वाले इलाके में एक लड़की से मनचला छेड़छाड़ करता रहा, उसके साथ बदसलूकी करता रहा और पब्लिक देखती रही. हालांकि भीड़ से एक महिला ने हिम्मत जुटाई और मनचले की चप्पल से धुनाई कर दी.
 
इसके बाद इस मनचले की चप्पलों से ऐसी जबरदस्त धुनाई होती है कि इसके होश ठिकाने आ जाते हैं. सड़क पर ये मनचला लड़की से बदसलूकी कर रहा है, उसे जबरन अपने साथ चलने को कह रहा है. लड़की इंकार करती है तो मनचला उसके बाल खींचता है.तभी भीड़ से ये महिला निकलकर आती है. पहले तो इसने मनचले को धक्का देकर पीछे ढकेला.
 
इसके बाद महिला नीचे झुकती है और अपने पैर से चप्पल निकालती है और फिर मनचले पर दनादन चप्पलों की बारिश शुरू हो जाती है. चंद सेकंड पहले ये मनचला इस लड़की से हाथापाई कर रहा था. लेकिन चप्पल पड़ते ही इसके होश उड़ गए. आवाज लड़खड़ाने लगी. खुद को घिरता देख ये पिटाई कर रही महिला को धमकाने लगा.
 
ये तस्वीरें कहां की है और आधी रात को ये लड़की सड़क पर क्या कर रही थी ये बताएंगे. ये भी दिखाएंगे कि जिस वक्त ये पूरी घटना हो रही थी, उस समय चंद कदमों की दूरी पर मौजूद पुलिस क्या कर रही थी.

Tags

Advertisement