Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मां-पापा चिल्लाते रहें और पानी के थपेड़ों से लड़ते-लड़ते मासूम बेहोश

मां-पापा चिल्लाते रहें और पानी के थपेड़ों से लड़ते-लड़ते मासूम बेहोश

एक बार फिर बता रहे हैं सिर्फ 4 मिनट 34 सेकंड का एक वीडियो आपको अंदर से हिला देगा. आपकी रूह कांप जाएगी. जो मम्मी-पापा बच्चों को लेकर स्विमिंग पूल में जाते हैं वो इस तस्वीर को देखें. यकीन मानिए आज की रात उन्हें नींद नहीं आएगी.

Advertisement
  • June 10, 2017 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एक बार फिर बता रहे हैं सिर्फ 4 मिनट 34 सेकंड का एक वीडियो आपको अंदर से हिला देगा. आपकी रूह कांप जाएगी. जो मम्मी-पापा बच्चों को लेकर स्विमिंग पूल में जाते हैं वो इस तस्वीर को देखें. यकीन मानिए आज की रात उन्हें नींद नहीं आएगी.
 
जितनी बार स्विंमिंग पूल में गए होंगे सब के सब एक-एक कर याद आएंगे. आज ये तस्वीर आपको बताएगी कि बच्चों को लेकर लापरवाही तो बिल्कुल नहीं बरतें. अंदर से हिला देने वाली और रुह कंपा देने वाली पहले ये तस्वीर देखिए. बिना देरी किए आपको बता दें कि स्विमिंग पूल में गोले में जो बच्चा दिख रहा है वो डूब रहा है.
 
उसके ठीक बगल में एक शख्स खड़ा है और ये शख्स इस बच्चे को देख भी रहा है लेकिन इसे अहसास ही नहीं होता कि जो बच्चा पानी में हाथ-पैर मार रहा है वो दरअसल डूब रहा है. बचने के लिए छटपटाहट में हाथ-पैर चला रहा है. ये देखिए एक महिला अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए बगल से गुजर गई उसकी भी नज़र नहीं पड़ी. तभी ये शख्स अपनी बच्ची का हाथ पकड़े हुए आगे बढ़ता है.
 
ये देखिए इस शख्स का हाथ इस बच्चे के सिर से टकराता भी है लेकिन तब भी ये समझ नहीं पाता कि ये बच्चा डूब रहा है. और आगे निकल जाता है. इधर ये बच्चा बेचैनी में हाथ-पैर चला रहा है. एक मासूम की अपनी खुद की जिंदगी बचाने की ऐसी तस्वीर हमने तो अब तक नहीं देखी आप भी नहीं देखे होंगे. पानी में हाथ-पैर मारते मारते ये मासूम इस शख्स की ओर आता है.
 
अब तक हमें भी लगता है कि कम से इसकी नज़र तो इस बच्चे पर ज़रूर पड़ेगी. लेकिन हे राम ये शख्स तो बिल्कुल अनदेखा करते हुए इस मासूम के बिल्कुल पास से चला जाता है. ज़िंदगी बचाने के लिए उम्मीद की एक ये डोर थी वो भी टूट गई .अब क्या होगा ?
 
अब तक इस बच्चे की बेचैनी और बढ़ गई है. अब तो लगता है सांस रुक जाएगी. हम बार बार कह रहे हैं और अब भी कह रहे हैं जरा सोचिए इस वक्त इस बच्चे पर क्या गुजर रही होगी. ये देखिए पानी के अंदर ये बिल्कुल उलट जाता है. हम और आप इसे कलाबाजी कहते हैं लेकिन ये मासूम ज़िंदगी बचाने के लिए मशक्कत कर रहा है.
 
अचानक से एक महिला इसकी ओर देखती है. पूरी निगाह से देखती है. ये मासूम अपना हाथ भी आगे बढ़ाता है पर है जो मस्ती में ऐसे मशगूल हैं कि आस-पास क्या हो रहा है इसकी भनक भी इन्हें नहीं लगती. बच्चों को लेकर थोड़ी भी लापरवाही कितनी बड़ी मुसीबत बन सकती है उसकी ये तस्वीर है.
 
 
 

Tags

Advertisement