मौत को चैलेंज मत करना, जिंदगी जरूरी है

जल्दबाजी के चक्कर में लोग अक्सर ऐसी गलती कर बैठते हैं जिससे की उनकी जिंदगी भी जा सकती है

Advertisement
मौत को चैलेंज मत करना, जिंदगी जरूरी है

Admin

  • June 8, 2017 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ज़िंदगी जरूरी है में आज आपको बेहद सावधान करने वाली तस्वीर. ये तस्वीर दिखाने से पहले आपसे इंडिया न्यूज़ की अपील है कि आप ऐसे स्टंट या मौत से खेल बिल्कुल न करें. हमारे इस शो का मकसद है कि आपको बताएं कि ज़िंदगी कितनी कीमती है. ऐसे में आप कोई ऐसी वैसी हरकत न करें जिसमें आपकी जिंदगी मुश्किल में पड़ जाए.
 
सबसे पहले वीडियो दिखाते हैं जो आपके लिए, हम सबके लिए बहुत बड़ा सबक है. जैसे प्रैम पटरी पर गिरा, ये शख्स अचानक से पीछे मुड़ा और बिना कुछ देखे समझे सीधे पटरी पर कूद गया. इसको पता है कि ट्रेन काफी तेजी से पटरी पर चली आ रही है. ये शख्स उतनी ही तेजी से प्रैम को उठाता है लेकिन अब तक ट्रेन बिल्कुल करीब आ चुकी है. जबतक ये शख्स  प्रैम  उठाकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी महिला को देता, तब तक ट्रेन बिल्कुल करीब आ गई और उसकी रफ्तार कम नहीं हुई.
 
 
प्रैम देने के बाद ये शख्स अपने दोनों हाथों को प्लेटफॉर्म की फर्श पर रखता है और अचानक से छलांग लगाता है. लेकिन किस्मत अच्छी रही कि शरीर का कोई भी हिस्सा ट्रेन की चपेट में नहीं आया. ये शख्स रूस का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. बताया जा रहा है कि ये प्रैंक है, जो पॉपुलैरिटी के लिए किया गया.
 
लेकिन एक प्रैंक के लिए इस तरह खुद को मुश्किल में डाल देना कहां तक जायज है? कई बार ऐसे ही जिंदगी धोखा दे देती है और संभलने का मौका तक नहीं मिलता. ठीक इसी तरह मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही चौकाने वाल हादसा हुआ.
 
 
एक लड़की जान बचाने की लाख कोशिशों के बाद भी ट्रेन की चपेट में आ गई. संयोग अच्छा था कि लड़की ट्रेन के इंजन ठीक बीच वाले हिस्से से टकराई थी. फिर लोग सोच रहे थे लड़की की जान चली गई लेकिन जैसे ही ट्रेन गुजरी लोगों ने देखा तो लड़की को केवल हल्की चोट आई थी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 
 

Tags

Advertisement