Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब वन विभाग के टीम पर ही तेंदुआ ने कर दिया हमला, वीडियो वायरल

जब वन विभाग के टीम पर ही तेंदुआ ने कर दिया हमला, वीडियो वायरल

ये तस्वीर इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि जिस पर तेंदुए ने हमला किया, वो कोई और नहीं बल्कि डीएसपी हैं. ये अफसर हाथ में लाठी लेकर तेंदुए के सामने खड़ा हुआ, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया है.इस बिल्डिंग के बाहर खड़े कुछ लोग तेंदए के निकलने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
  • June 2, 2017 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: ये तस्वीर इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि जिस पर तेंदुए ने हमला किया, वो कोई और नहीं बल्कि डीएसपी हैं. ये अफसर हाथ में लाठी लेकर तेंदुए के सामने खड़ा हुआ, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया है.इस बिल्डिंग के बाहर खड़े कुछ लोग तेंदए के निकलने का इंतजार कर रहे हैं.

तभी एक शख्स जान बचाते हुए बाहर निकलता है. लेकिन पीछे-पीछे आ रहे तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारा और ऊपर से निकल गया है. तेंदुए का ये खौफ राजस्थान के भिवाड़ी में देखने को मिला. जब तेंदुआ सुबह के वक्त सेंट्रल एक्साइज के कार्यालय में घुस गया. तेंदुए को सामने देख लोगों में दहशत मच गई .तभी डीएसपी सिद्धांत शर्मा हाथ में लाठी लेकर तेंदुए की ओर बढ़ने लगे.

डीएसपी अभी दीवार के पास ही पहुंचे थे, तभी तेंदुए ने पूरी ताकत के साथ हमला कर दिया. लेकिन अफसर की बहादुरी देखिए. जमीन पर गिरने के बाद भी तेंदुए पर पकड़ ढीली नहीं होने दी . दो घंटे से ज्यादा देरी के बाद जब तेंदुए को वन विभाग की टीम नहीं पकड़ पाई तो डीएसपी खुद ऑपरेशन में शामिल हो गए .

अपनी जान की परवाह किए बगैर डीएसपी तेंदुए को लाठी से ही घेरने लगे. तेंदुए को लगा, जब वो घिर गया, तो उसने सीधे डीएसपी पर ही हमला कर दिया. डीएसपी पर हमला करने से पहले तेंदुए ने वन विभाग के गार्ड हेमंत कुमार पर हमला किया. कांस्टेबल सूरजभान को भी घायल कर दिया. गनमैन सुधीर के पैर पर भी पंजा मारा.

तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने की वन विभाग की पहली कोशिश उस वक्त बेकार चली गई, जब उसे एक खेत में घेर लिया गया . तेंदुआ वहां से भागा और चारदीवारी फांदकर सेंट्रल एक्साइज कैंपस में जा घुसा. पहले तो तेंदुआ किसी के हाथ नहीं लगा और जब सामने आया तो उसने हमला कर दिया.

Tags

Advertisement