नई दिल्ली: स्पेशल रिपोर्ट में आज हम पुलिस और समाज की आंखें खोलने की कोशिश करेंगे. कहते हैं कि जहां नारी की पूजा होती है वहां भगवान का वास होता है. हमारे देश में देवी और कन्या की पूजा होती भी रही है.
प्रधानमंत्री भी बेटियों को पढ़ाने-बढ़ाने की बात करते हैं. लेकिन इसी देश में अकेली महिला को 15 गुंडे बेरहमी से पीटते हैं. लाठी-डंडे और लात-घूंसों से अकेली महिला की पिटाई कर देते हैं. आप सोच रहे होंगे कि ट्रेन के अंदर इतने गुंडे कहां से आए ?
एक और महिला यहां चीख रही है, बीच-बचाव कर रही है वो कौन है ?देखिए सबसे पहले काली टीशर्ट पहने इस शख्स ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी महिला को डंडे से पीटा है. इस बीच एक और लड़के ने महिला पर डंडे से हमला किया । महिला ने इसका भी डंडा पकड़ लिया है वो लगातार चीखती रही और बदमाश उसे पीटते रहे.