Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार के रिजल्ट के बाद ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

बिहार के रिजल्ट के बाद ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

बिहार के रिजल्ट के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब ट्रेंड हो रही है.

Advertisement
  • May 30, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बिहार के रिजल्ट के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब ट्रेंड हो रही है. इसमें दो चेहरे हैं और दोनों जाने पहचाने चेहरे हैं. ये दोनों लालू यादव के दो लाल हैं यानी दोनों बेटे.
 
आज CBSE 12th का रिजल्ट आया. जो बच्चे 12 वीं में फेल हो गए वो निराश न हों. इन दो भाइयों को देखें. छोटा 9th फेल है और उप मुख्यमंत्री है यानी डिप्टी सीएम है. मतलब बात तेजस्वी यादव की हो रही है. जिनके पास बिहार का सड़क निर्माण विभाग भी है. इसी को कोट कर आगे लिखा गया है कि सारे इंजीनियर इसी 9th फेल को रिपोर्ट करते हैं. इसलिए फेल होने वाले घरबाएं नहीं.
 
अब आगे लिखा है कि बड़का यानी लालू जी का बड़ा वाला बेटा 10th फेल है. मतलब तेज प्रताप यादव. जो 10 वीं फेल है और बड़े से बड़ा डॉक्टर बिहार में उनकी निगरानी में काम करता है. नीचे मजाक उड़ाने के लिए स्माइली लगाई गई है.
 
ये तस्वीर जो आपने देखी. उसे इंडिया न्यूज़ चैनल की ग्राफिक्स टीम ने नहीं बनाया है. बल्कि ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही एक तस्वीर है. जिसे हमने सिर्फ आपके सामने रखा है और एक मकसद से रखा है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement