Advertisement

बेंगलुरु में उड़ रहा है जहरीला सफेद झाग

जिंदगी जरूरी है में आज बात ऐसे खतरे की, जो हमारी और आपकी जिंदगी से जुड़ी है. पर्यावरण से जुड़ी है. जीव-जंतुओं से जुड़ी है. हिंदुस्तान के एक शहर में जहर उड़ रहा है. ये जहर इतना खतरनाक है कि इंसान धीरे-धीरे बीमारियों का शिकार हो सकता है.

Advertisement
  • May 29, 2017 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जिंदगी जरूरी है में आज बात ऐसे खतरे की, जो हमारी और आपकी जिंदगी से जुड़ी है. पर्यावरण से जुड़ी है. जीव-जंतुओं से जुड़ी है. हिंदुस्तान के एक शहर में जहर उड़ रहा है. ये जहर इतना खतरनाक है कि इंसान धीरे-धीरे बीमारियों का शिकार हो सकता है.
 
इससे बचने के लिए इंसान भाग रहा है, लेकिन जहर खुद-ब-खुद उसी तरफ आ रहा है. ये खतरा पहले छोटे रूप में था, लेकिन अब इसका दायरा फैलता जा रहा है. जिंदगी को चुनौती दे रहे इस खतरे से जुड़ी ये रिपोर्ट देखिए. सड़क पर आती-जाती गाड़ियों के बीच सफेद रंग की जो चीज हवा में उड़ रही है, उसे देखकर आपको पहली नजर में लग रहा होगा कि ये बर्फबारी है. बिल्कुल जन्नत जैसा अहसास.
 
हवा में उड़ती हुई ये लगातार सड़क पर बिछ रही है . ये तस्वीर इसलिए अहम हैं क्योंकि हिंदुस्तान की है. लेकिन हम आपसे कहें कि ये तस्वीर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य की नहीं है तो आप हैरान रह जाएंगे. ये तस्वीर बेंगलुरु की है, और यही बात हर किसी की हैरानी बढ़ा रही है. आप सोच रहे होंगे, बेंगलुरु जैसे शहर में बर्फबारी कहां से आई ? बिना पहाड़ वाले राज्य में स्नोफॉल कैसे मुमकिन है ?
 
ये तस्वीर सिर्फ बेंगलुरु ही नहीं, हमारी और आपकी जिंदगी से भी जुड़ी हुई है. हिंदुस्तान में रहने वाले हर शख्स की सेहत और स्वास्थ्य से इसका सीधा संबंध है. बेंगलुरु में इस सड़क से जो भी गुजरता है, उसके लिए ये आम हो चुका है. आपकी टेंशन ये जानकर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी कि हिंदुस्तान के इस शहर में जहर उड़ रहा है. सही सुना आपने.
 
बेंगलुरु की हवा में उड़ रहा ये सफेद जहर है. जो पूरे शहर की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. सोचिए, जिस शहर की हवा में डिटर्जेंट, सफेद झाग बनकर उड़ रहा है. जहां हवा में पेट्रोल और डीजल घुलमिल गया हो. वहां इंसान की जिंदगी पर कितना गहरा असर पड़ेगा.
 
बेंगलुरु की इन झीलों को लेकर ये भी कहा जाता है कि इनमें पानी नहीं, बल्कि झाग बहता है. और इस झाग में कभी-कभी भयानक आग लग जाती है. ये तस्वीर बीते 7 मई की है. बेलंदूर झील के आसपास प्रदूषण का स्तर खतरनाक हुआ तो उसमें आग लग गई. 
 

Tags

Advertisement