Advertisement

पिछले 3 साल में रेलवे का किराया नहीं बढ़ा: सुरेश प्रभु

मोदी सरकार में कुछ ऐसे मंत्री हैं जो अपनी हाई पर्फोमेंस रेट के लिए जाने जाते हैं. मोदी जी का सबसे ज्यादा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर है इसलिए उन्होंने सुरेश प्रभु को रेलेव मंत्रालय दिया. हालांकि जब सरकार बनी तो वह बीजेपी में नहीं थे लेकिन पीएम मोदी इनके काम से इतने प्रभावित थे.

Advertisement
  • May 28, 2017 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार में कुछ ऐसे मंत्री हैं जो अपनी हाई पर्फोमेंस रेट के लिए जाने जाते हैं. मोदी जी का सबसे ज्यादा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर है इसलिए उन्होंने सुरेश प्रभु को रेलेव मंत्रालय दिया. हालांकि जब सरकार बनी तो वह बीजेपी में नहीं थे लेकिन पीएम मोदी इनके काम से इतने प्रभावित थे कि उनको बीजेपी ज्वाइन कराई फिर कैबिनेट में लेकर आए.
 
इसके बाद उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया. तीन साल मोदी सरकार के कार्यक्रम में सुरेश प्रभु से बात इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया ने .
 
प्रभु ने बातचीत में बताया कि साल में 2016 में 2855 किमी रेलवे का विस्तार हुआ है. एक साल में 2013 किमी रेलवे लाइन का विघुतीकरण, साल 2016 में 1306 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है. मंत्रालय ने पिछले साल 45 रेलवे फ्रेट टर्मिनल का निर्माण किया गया. सभी मीटर गेज का बॉड गेज लाइन में बदलने को मंजूरी दी गई.
 
उन्होंने कहा कि ढाई साल में हमारी सरकार में 16500 किमी लाइन के विघुतीकरण का फैसला किया है. 40 हजार रेलवे कोच को एलएचबी कोच में बदलने का फैसला किया है. हमारी सरकार आने के बाद उच्च श्रेणी के यात्रियों के लिए रेलवे का कॉम्पिटिशन अब एयरलाइंस से किया है. अभी प्राइसिंग पॉलिसी कॉम्पिटिशन को बाजार में ध्यान में रखकर बनानी होगी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement