Advertisement

हाईस्पीड की कड़ी में एक और ट्रेन तेजस

तीन साल पहले जब नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तब देश ने पहले बुलेट ट्रेन का सपना देखा लगा. जैसे रेलवे के अच्छे दिन आ गए. बुलेट ट्रेन की कड़ी में हाई स्पीड ट्रेनों की शुरूआत हुई. इन ट्रेनों को हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस किया गया. लेकिन क्या पटरी पर उड़ने वाली ये ट्रेनें वाकई वैसी चल रही हैं.

Advertisement
  • May 28, 2017 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: तीन साल पहले जब नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तब देश ने पहले बुलेट ट्रेन का सपना देखा लगा. जैसे रेलवे के अच्छे दिन आ गए. बुलेट ट्रेन की कड़ी में हाई स्पीड ट्रेनों की शुरूआत हुई. इन ट्रेनों को हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस किया गया. लेकिन क्या पटरी पर उड़ने वाली ये ट्रेनें वाकई वैसी चल रही हैं.
 
जैसा दावा किया गया था. वाई-फाई. जीपीएस और तेज रफ्तार के इन दावों की हकीकत क्या है. ये जानने के लिए इंडिया न्यूज़ की टीम ने तेजस और हमसफर ट्रेन की पड़ताल की दोनों ट्रेनों की हकीकत आपको दिखाएंगे. सबसे पहले शुरुआत हमसफर ट्रेन से करते हैं. ये तस्वीरें हमसफर ट्रेन की हैं.
 
देश की पहली प्रीमियम ट्रेन. कम किराए में हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस. लेकिन दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलने वाली ये हाईटेक ट्रेन क्या अब भी मुसाफिरों को हवाई एहसास दे रही है. इसकी पड़ताल के लिए इंडिया न्यूज़ की टीम हमसफर के सफर पर दिल्ली से कानपुर के लिए निकल पड़ी.
 
रेलवे की शान कही जाने वाली हमसफर ट्रेन वाई-फाई से लैस है. ट्रेन के हर डिब्बे में जीपीएस तकनीक वाला पैसेंजर इनफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम लगा हुआ है. इसके जरिए यात्रियों को आने वाले स्टेशन की जानकारी मिलती है. लेकिन क्या ये सब अब भी काम कर रहे हैं ? ट्रेन के सभी डिब्बे में एक-एक कंपार्टमेंट में डस्टबिन लगा है. यानी साफ सफाई का पूरा इंतजाम है. लेकिन गंदगी दूसरी ही ट्रेनों जैसी.
 
हमसफर ट्रेन के हर डिब्बे सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं. ट्रेन के टॉयलेट में स्मोक सेंसर लगे है जिससे आग लगने या धुंआ निकलने की स्थिति में इमरजेंसी अलार्म खुद ब खुद बज उठेंगे. पहली बार थीम डिजाइन के तहत रेलवे ने हमसफर ट्रेन का स्पेशल इंटीरियर तैयार किया था.
 
ट्रेन के गद्दे और पर्दे का रंग इसी थीम के मुताबिक रखा गया था. लेकिन अब वक्त के साथ हमसफर की खूबसूरती बेपर्दा होने लगी है. हाईस्पीड की कड़ी में एक और ट्रेन तेजस. अभी चंद रोज पहले तेजस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई गई. 

Tags

Advertisement