Advertisement

योगीराज में भी रात को यूपी की सड़कें नहीं है महफूज !

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बुधवार रात चार महिलाओं से गैंगरेप हुआ. हाईवे पर बदमाश हैवानियत करते रहे. ढाई घंटे तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.

Advertisement
  • May 25, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बुधवार रात चार महिलाओं से गैंगरेप हुआ. हाईवे पर बदमाश हैवानियत करते रहे. ढाई घंटे तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. ऐसे में सवाल ये कि क्या रात में यूपी की सड़कें महफूज नहीं है ? क्या रात होते यूपी पुलिस सो जाती है ?
 
इंडिया न्यूज़ ने इन सवालों को लेकर यूपी के हाईवे की बड़ी पड़ताल की है. शहर-शहर हाईवे पर हमारे रिपोर्टर ने पुलिस चौकी और डायल 100 का सच जाना है. गजब है यूपी पुलिस और गजब हैं इनके सिपाही. सोते हुए पकड़े गए और पकड़ी गई इनकी चोरी लेकिन माइक पर हाथ मारकर करते रहे सीनाजोरी.
 
रात में जब कोई इस भूड़ चौराहा पुलिस चौकी पर शिकायत लेकर पहुंचेगा तो उसे और कैसी तस्वीरें दिखेंगे. आधी रात हाईवे पर पुलिस की हकीकत और डायल 100 की पड़ताल करते हम बुलंदशहर थाना के बराल पुलिस चौकी पहुंचे. जहां दरवाजे बंद मिले. एक दरवाजे को खोलकर हम अंदर जा रहे थे तभी अंडरगारमेंट्स पहने एक पुलिसवाले बाहर आए.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement