भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर में चौकियों को तबाह कर पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है. इंडियन आर्मी ने वीडियो भी जारी कर दिया है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर में चौकियों को तबाह कर पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है. इंडियन आर्मी ने वीडियो भी जारी कर दिया है. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि भारतीय सेना ने किस तरह से पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया है. ऐसी ही चौकियों की मदद से पाकिस्तान बार-बार नापाक हरकते करता रहा है.
इन्हीं चौकियों से पाकिस्तान मोर्टार दागते रहता है. जिसका खामियाजा निर्दोश गांव वालों को भुगतना पड़ता है. पाकिस्तान की BAT टीम यहीं छिपकर रहती है और बार-बार भारतीय गश्ती दल को निशाना बनाने की कोशिश करती हैं. पाकिस्तान ने जो फर्जी वीडियो जारी किया है और जिस भारतीय पोस्ट उड़ाने की बात कही है वो आज भी वैसा ही है.
वीडियो में देख सकते हो की जिस चौकी को उड़ाने का दावा पाकिस्तान ने किया है वो वैस ही दिख रहे हैं. पाकिस्तान भारतीय पोस्ट को निशाना नहीं बना सकता, जिसका कसर निकालने के लिए वो साजिशें रचते रहता है.
नौशेरा में भी बार-बार यही हो रहा था. आजिज आकर हिन्दुस्तान ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. लेकिन नौशेरा के नजदीक ही एक पोस्ट और है शेरा पोस्ट. जहां अभी भी पाकिस्तान बिना किसी वजह से रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा है.
वीडियो में देखे पूरा शो