Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश के बड़े पत्रकारों के साथ बड़ी बहस, कैसी चली तीन साल मोदी सरकार

देश के बड़े पत्रकारों के साथ बड़ी बहस, कैसी चली तीन साल मोदी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शुक्रवार को तीन साल पूरे हो रहे हैं. 'तीन साल मोदी सरकार' के कार्यक्रम में आज एनडीए सरकार के काम-काज की समीक्षा करने के लिए देश के 8 बड़े वरिष्ठ पत्रकार हैं. ये पत्रकार बताएंगे कि मोदी सरकार ने कितना काम किया है या कितना बवाल किया है.

Advertisement
  • May 25, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शुक्रवार को तीन साल पूरे हो रहे हैं. ‘तीन साल मोदी सरकार’ के कार्यक्रम में आज एनडीए सरकार के काम-काज की समीक्षा करने के लिए देश के 8 बड़े वरिष्ठ पत्रकार हैं. ये पत्रकार बताएंगे कि मोदी सरकार ने कितना काम किया है या कितना बवाल किया है. 
 
राहुल देव- नोटबंदी पर तात्कालिक फायदे का वादा सफल नहीं रहा लेकिन इससे देश की जनता को दीर्घकालिक फायदा जरुर होगा. उन्होंने आगे बताया कि 90 लाख नए आयकर दाता के बारे में पता चला है यानी करदाताओं में 30 फीसदी की बढोतरी हुई है. इससे करदाताओं को बढ़ोतरी से राजस्व बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने में फायदा मिलेगा.
 
विनोद अग्निहोत्री- नोटबंदी के दौरान तात्कालिक रूप से कालाधन तो नहीं निकला. नए नोट बदलने से उल्टे कालाधन और जनरेट हुआ. आतंकवाद और नक्सलवाद पर भी इस नोटबंदी का असर देखने को नहीं मिला. उन्होंने बताया कि विपक्ष इस नोटबंदी को मुद्दा नहीं बना पाया. विपक्ष नोटबंदी पर केवल सवाल उठाता रहा लेकिन पीएम ने जिन फायदों की बात कही थी उसे विपक्ष नहीं पूछ पाया.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement