इंडिया न्यूज़ पर बोले जावड़ेकर, शिक्षा के नाम पर प्राइवेट स्कूल लूट न मचाएं

ऐसा लगता है कि मोदी सरकार देश में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस चुकी है. यही वजह है कि इंडिया न्यूज के खास बातचीत में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मोदी सराकर पूरी तरह से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को सुधारकर ही रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का नारा है 'सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा.

Advertisement
इंडिया न्यूज़ पर बोले जावड़ेकर, शिक्षा के नाम पर प्राइवेट स्कूल लूट न मचाएं

Admin

  • May 23, 2017 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  ऐसा लगता है कि मोदी सरकार देश में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस चुकी है. यही वजह है कि इंडिया न्यूज के खास बातचीत में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मोदी सराकर पूरी तरह से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को सुधारकर ही रहेगी.  उन्होंने कहा कि सरकार का नारा है ‘सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा. 
 
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर इंडिया न्यूज के चीफ एडिटर दीपक चौरसिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि शिक्षा के नाम पर प्राइवेट संस्थानों को लूटना नहीं चाहिए. सरकार प्राइवेट संस्थानों और स्कूलों के मनमानी के खिलाफ कारगर रणनीति पर काम कर रही है. 
 
उन्होंने देश में शिक्षा के माहौल पर उन्होंने कहा कि शिक्षा राजनीति का विषय नहीं है. सरकार पूरी तरह से पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 70 करोड़ सहित कुल 1 लाख करोड़ रुपये शिक्षा के लिए दिये गये हैं. 
 
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 2300 प्राइवेट स्कूलों में NCERT की किताबें मुहैया कराई गई हैं. साथ ही इस इंटरव्यू में उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस कोयले में कांग्रेस को घोटाला नजर नहीं आता था, उसकी नीलामी में सरकार को 3 लाख 25 हजार करोड़ रुपये मिले. 
 
उन्होंने कहा कि सभी खदान नीलामी से बटेंगे और सारे नैचुरल रिसोर्सेज के आवंटन की नीलामी भ्रष्टाचार मुक्त होगी. 
 
देखें पूरा इंटरव्यू-

Tags

Advertisement