वो बॉर्डर पर होता तो आतंकियों के हौसले पस्त रहते थे. वो बंकर में होता तो पाकिस्तान कांपने लगता था. स्पेशल रिपोर्ट में आज हम आपको सरहद पर वो आखिरी पोस्ट दिखाएंगे जहां शहीद उमर फैयाज़ तैनात थे.
नई दिल्ली: वो बॉर्डर पर होता तो आतंकियों के हौसले पस्त रहते थे. वो बंकर में होता तो पाकिस्तान कांपने लगता था. स्पेशल रिपोर्ट में आज हम आपको सरहद पर वो आखिरी पोस्ट दिखाएंगे जहां शहीद उमर फैयाज़ तैनात थे.
इंडिया न्यूज़ की टीम उस बंकर तक भी पहुंची..जहां लेफ्टिनेंट फैयाज दिन-रात ड्यूटी देते थे. आज हम आपको शहीद उमर फैयाज़ की कहानी..बॉर्डर की जुबानी सुनाएंगे. उससे पहले देखिए ठीक उसी पोस्ट के पास पाकिस्तान की नई साजिश क्या है ?
LoC के इलाके में घने जंगल के बीच केरी सेक्टर. इसी सेक्टर में सेना की बटालियन की अगुवाई करते थे लेफ्टिनेंट उमर फैयाज़. शहीद उमर फैयाज़ को कायर आतंकियों ने धोखे से मौत दी. आगे आपको उनके साथियों की जुबानी वीर शहीद की कहानी सुनाएंगे. पहले सरहद पार नई साजिश की आहट को बिल्कुल करीब से देखिए.
यहां से महज़ 500 मीटर दूर पाकिस्तान में घुसपैठ की फिराक में हैं आतंकी. पाकिस्तानी सेना के लॉन्चिंग पैड्स में आतंकियों ने ठिकाना बना रखा है. सूत्रों से खबर है कि किसी भी वक्त मौका पाकर ये आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से हमारे संवाददाता ने आपको इस पोस्ट का नाम नहीं बताया. लेकिन बंकर में तैनात यही वो हमारे जाबांज सैनिक हैं .
जिनकी गिद्ध जैसी नजर से पाकिस्तान कांपता है. आगे आपको दिखाएंगे LoC पर तैनात इन जांबाज के सीने में एक और आग धधक रही है. लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की शहादत की आग है. केरी सेक्टर के इसी पोस्ट पर करीब चार महीने पहले लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की पोस्टिंग हुई थी. इतने कम दिनों में यहां सब के सब फैयाज़ की बहादुरी और सूझबूझ के कायल हो गए थे.