Advertisement

देश की राजधानी के पानी में कैंसर !

दिल्ली के पानी में कैंसर है. पहली दफा में ये सुनकर ही डर लगता है. लेकिन बात डरने की नहीं. संभलने की है.

Advertisement
  • May 18, 2017 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के पानी में कैंसर है. पहली दफा में ये सुनकर ही डर लगता है. लेकिन बात डरने की नहीं. संभलने की है. जिस दिल्ली में लालकिला है, संसद है, लोटस टेंपल है, एम्स है और भी बहुत लैंडमार्क जगहे हैं, बहुत कुछ है. उसी दिल्ली में कैंसर कॉलोनी भी है. 
 
हमारी-आपकी सबसे बड़ी दिक्कत है कि हम या तो बेहद डर जाते हैं या फिर बात को ये कहते हुए भुलाने-अनसुना करने की कोशिश करते हैं कि इससे मेरा क्या बिगड़ने वाला है. लेकिन ध्यान से.. आपका ही नहीं आपके बच्चे की जान से भी खिलवाड़ हो रहा है. दिल्ली के एक बड़े हिस्से में ब्लू पानी कैंसर बनकर कैसे घर-घर दस्तक दे रहा है.
 
ये बाबूराम का परिवार है. दिल्ली की उसी शिव विहार कॉलोनी में रहता है. बाबूराम जी की पत्नी के शरीर पर एक अजीब तरीके की बीमारी शुरू हो गई है. परिवार के ज्यादातर लोगों को ऐसी खुजली हो रखी है जिस पर बीटेक्स और बाकी वैसी दवाओं का कोई असर नहीं होता. जो बाजार में दाग-खाज-खुजली के लिए बिकती है. डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि ये खुजली अलग तरह की है. और इसकी वजह है ब्लू पानी. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement