Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘रिवॉल्वर रानी’ ने मंडप से प्रेमी को किया किडनैप और फिर हुआ ये..

‘रिवॉल्वर रानी’ ने मंडप से प्रेमी को किया किडनैप और फिर हुआ ये..

लाइट, कैमरा और एक्शन. बस इसी की कमी रह गई थी. हिंदुस्तान के एक हिस्से में जो कुछ हुआ वो किसी फिल्म की शूटिंग से कम नहीं था. घटना रीयल थी. इसीलिए रीटेक की गुंजाइश नहीं थी. वरना जो कुछ हुआ उससे बहुत बड़ा बवाल मच जाता.

Advertisement
  • May 18, 2017 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: लाइट, कैमरा और एक्शन. बस इसी की कमी रह गई थी. हिंदुस्तान के एक हिस्से में जो कुछ हुआ वो किसी फिल्म की शूटिंग से कम नहीं था. घटना रीयल थी. इसीलिए रीटेक की गुंजाइश नहीं थी. वरना जो कुछ हुआ उससे बहुत बड़ा बवाल मच जाता.
 
दरअसल, यूपी के एक गांव में पिस्तौल वाली प्रेमिका ने शादी के मंडप से दूल्हे को किडनैप कर लिया. क्या आप कभी ये सोच सकते हैं कि कोई गर्लफ्रेंड पिस्टल लेकर आए और शादी के मंडप से घराती और बाराती के सामने अपने ब्वॉयफ्रेंड को किडनैप करके ले जाए ? शायद नहीं. लेकिन यहां हैप्पी वेडिंग में कट्टे वाली किडनैपिंग हुई. दबंग गर्लफ्रेंड, रिवॉल्वर रानी बन गई और बीच मंडप से दूल्हे को उठा ले गई .
 
मंडप में शादी हो रही थी. जयमाला और सिंदूरदान के बाद चढ़ावे का कार्यक्रम चल रहा था. तभी रात करीब डेढ़ बजे यहां दबंग गर्लफ्रेंड की एंट्री हुई. बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में. स्कॉर्पियो गाड़ी से जींस पैंट और कुर्ते में एक लड़की उतरी. दोनों हाथों में पिस्टल लहराते. साथ में दो लड़के. दोनों लड़कों के हाथ में भी तमंचा. दबंग गर्लफ्रेंड पिस्टल लहराते सीधे मंडप में पहुंची. और ऐलान किया….
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement