Advertisement

ये हैं तीन साल में मोदी सरकार के 13 मास्टर स्ट्रोक

26 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. दस दिन बाद मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो जाएंगे

Advertisement
  • May 16, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: 26 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. दस दिन बाद मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो जाएंगे. सवाल है इन तीन सालों में देश में क्या बदला, कितना बदला. प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से जो वादे किए थे, वो कितने पूरे हुए ? क्या देश में वाकई अच्छे दिन आ गए ? 
 
29 सितंबर 2016 की तारीख हिंदुस्तान कभी भूलेगा नहीं और पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा. यही वो तारीख थी जब हिंदुस्तान के जांबाज जवानों ने पीओके में घुसकर उसके कई आतंकी ठिकाने मटियामेट कर दिए. दरअसल सरहद पर शैतानी साजिशें करने वाले पाकिस्तान के पिट्ठू आतंकियों ने जब एलओसी पार कर भारत के सैनिकों को निशाना बनाया तो पूरा देश दहल उठा. प्रधानमंत्री मोदी ने तभी तय कर लिया था कि पाकिस्तान के नापाक हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा और 29 सितंबर को हमारे जवानों ने वो कर दिखाया जिसके बारे में पाकिस्तान कभी सोच भी नहीं सकता था.
 
पठानकोट, पुंछ और उरी में हमले करके जब पाकिस्तान ने सब्र का बांध तोड़ दिया तो मजबूर होकर भारत को सर्जिकल स्ट्राइक का सहारा लेना पड़ा. इस कार्रवाई में भारतीय कमांडो ने PoK में घुसकर कई आतंकियों को ढेर कर दिया और उनके लॉन्चिंग पैड नेस्तनाबूत कर डाले. इस ऑपरेशन के जरिए मोदी सरकार ने पाकिस्तान को ये साफ कर दिया कि जरूरत पड़ने पर भारतीय सेना कड़े से कड़ा ऐक्शन ले सकती है.
 
हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान अभी तक नहीं सुधरा है. जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पिछले कुछ दिनों से वो लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और सरहदी इलाकों में रहने वाले मासूम गांववालों को शिकार बना रहा है. लेकिन भारत के जवान भी पाकिस्तान को मुकम्मिल जवाब दे रहे हैं. हमारे सैनिकों के साहस और मनोबल में कोई कमी न हो इसके लिए मोदी सरकार डिफेंस के मोर्चे पर भी लगातार बड़े फैसले ले रही है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement