Advertisement

ATM, कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर क्यों मंडरा रहा है खतरा ?

खतरनाक साइबर अटैक 'वानाक्राइ रैंसमवेअर' का असर भारत में भी देखने को मिला है. सिक्योरिटी रिसर्च से जुड़ी एक संस्था ने रविवार को ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि सोमवार को फिर से साइबर अटैक होगा. भारत के पश्चिम बंगाल और केरल के कुछ इलाके में इस हमले का असर देखा गया है.

Advertisement
  • May 16, 2017 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: खतरनाक साइबर अटैक ‘वानाक्राइ रैंसमवेअर’ का असर भारत में भी देखने को मिला है. सिक्योरिटी रिसर्च से जुड़ी एक संस्था ने रविवार को ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि सोमवार को फिर से साइबर अटैक होगा. भारत के पश्चिम बंगाल और केरल के कुछ इलाके में इस हमले का असर देखा गया है.  
 
पश्चिम बंगाल पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के ऑफिस में कई सारे कंप्यूटर इस हमले की जद में आ गए. पश्चिम बंगाल के बाद केरल की एक ग्राम पंचायत के ऑफिस में चार कंप्यूटरों पर यह साइबर हमला हुआ. अधिकारियों ने बताया कि जिन कंप्यूटरों पर यह हमला हुआ उस पर कोई भी फाइल नहीं खुल रही थी और तीन दिन के अंदर 300 डॉलर जमा कराने का संदेश आ रहा था.
 
दक्षिण भारतीय बैंक, दिल्ली की दो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां, बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) की एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, मुंबई की एक दिग्गज कंपनी और एक एफएमसीजी कंपनी के मुख्यालय शामिल हैं. इनके अलावा, आंध्र प्रदेश पुलिस के 100 से ज्यादा कंप्यूटर भी इस भयावह हमले के शिकार हुए हैं.

Tags

Advertisement