नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सत्ता का अर्धशतक पूरा कर लिया है. इन आठ हफ्तों में कितना बदला उत्तर प्रदेश. योगी सरकार के ताबड़तोड़ फैसलों का जमीन पर क्या असर दिख रहा है. बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों से लेकर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और साफ-सफाई तक कैसा रहा योगी सरकार का प्रदर्शन.
उत्तर प्रदेश के एक थाने में थानेदार को इतना जोरदार थप्पड़ मारने की दुस्साहस इसमें कहां से आई ?योगी जी आपके राज में पहली बार खाकी वर्दी का रुतबा बढ़ा था इसने तो एक थप्पड़ में पूरा का पूरा रुतबा मिट्टी में मिला दिया. योगी जी ये थप्पड़ उस गुरुर का जिसे तोड़ना आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. मोहित यादव नाम है मेरा भाई समाजवादी पार्टी का पूर्व विधायक आशीष यादव है.
चाचा समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं और विधानपरिषद के सभापति हैं. पूरा खानदान नेतागिरी का कारोबार करता है तो फिर डर काहे का ? पहले वाला मोहित यादव था और दूसरे वाला अपने को वकील जमुना यादव का बेटा बता रहा है. पहला वाला थानेदार को थप्पड़ मारता है दूसरे वाला तो गोली ही मारने की धमकी देता है एक तो जमुना यादव ऊपर से खब्बू तिवारी के खासमखास.
योगी जी दरअसल उत्तर प्रदेश में कई सालों से एक ऐसा सड़ा हुआ सिस्टम खड़ा हो गया है कि हर इलाके में कोई टुटपुजिया खब्बू तिवारी खड़ा हो गया. गुंडा से दबंग और दबंग से फिर सफेदपोश बन गया. योगी जी ये दो तस्वीरें आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती है . इन्हें नहीं इनके अंदर बैठे उस सोच को मारिए जो ये आज भी ये सोचते हैं कि राज मेरे बाप का है.