Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस वजह से पत्थर उठाते हैं कश्मीरी युवक, घाटी से अब तक का बड़ा खुलासा

इस वजह से पत्थर उठाते हैं कश्मीरी युवक, घाटी से अब तक का बड़ा खुलासा

आज हम कश्मीर का वो सच लेकर आए हैं जो देश के गद्दारों, आतंक के आकाओं और पाकिस्तान परस्तों के मुंह पर बड़ा तमाचा है. हम देश के खिलाफ कश्मीर में जो जहर बोते हैं उनका सच बता रहे हैं. पाकिस्तान पिट्ठू बनकर, उसके पैसे खाकर नौजवानों को जो पत्थर थमाते हैं हम उनको बेनकाब कर रहे हैं.

Advertisement
  • May 6, 2017 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: आज हम कश्मीर का वो सच लेकर आए हैं जो देश के गद्दारों, आतंक के आकाओं और पाकिस्तान परस्तों के मुंह पर बड़ा तमाचा है. हम देश के खिलाफ कश्मीर में जो जहर बोते हैं उनका सच बता रहे हैं. पाकिस्तान पिट्ठू बनकर, उसके पैसे खाकर नौजवानों को जो पत्थर थमाते हैं हम उनको बेनकाब कर रहे हैं.
 
इंडिया न्यूज़ की टीम श्रीनगर पहुंची और घाटी में वहां के पढ़े लिखे नौजवानों ने जो खुलासे हमारे कैमरे पर किए वो देश को जरुर देखना और सुनना चाहिए, सरकार को जरुर समझना चाहिए तो आइये उन नौजवानों को सुनिए जिनमें कश्मीर में हिंदुस्तान की बेहतरी के गीत गाने और पाकिस्तान के एजेंटों का भयानक सच कहने का साहस है.
 
कश्मीर की सड़कों गलियों में अचानक कैसे पत्थरबाज़ निकलते हैं. मुल्क के खिलाफ नारा लगाने वालों और पाकिस्तान का झंडा लहराने वालों की जमात कौन से लोग हैं, जो हमारे जवानों के साथ बदसलूकी पर उतर आते हैं, कश्मीर में रोज रोज जो दिखता है सच वही है या फिर उसके पीछे की असलियत कुछ और है.
 
इंडिया न्यूज़ संवाददाता मैत्रेयी त्रिपाठी घाटी के कुछ ऐसे नौजवानों के संपर्क में आईं जो निहायत पढ़े लिखे, वतनपरस्त और बेहद दिलेर हैं. ये नौजवान समूचे कश्मीर में दहशत और मुल्क के खिलाफ माहौल तैयार करने वालों की रग रग से वाकिफ हैं. घाटी में, घाटी के नौजवानों ने घाटी में हो रही साजिशों को लेकर जो कुछ इंडिया न्यूज़ के कैमरे पर कहा है उसे समूचे हिंदुस्तान के लिए सुनना जरुरी है.
 
कश्मीर के ज्यादातर नौजवान आजादी चाहते हैं, लेकिन भारत से नहीं बल्कि खून-खराबे और हिंसा के माहौल से. एक आम कश्मीरी घाटी में अमन-चैन का तलबगार है. वो तरक्की और खुशहाली चाहता है. विकास की राह पर हिंदुस्तान के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहता है पर अलगाववाद की आग उनकी उम्मीदों को खाक करने पर तुली है.
 
सवाल है कि ऐसे में कश्मीर की आम जनता क्या करे. कैसे करे वो इस मुश्किल हालात का सामना. कश्मीर की सड़कों गलियों में अचानक कैसे निकलते हैं पत्थरबाज़. कैसे जमा की जाती है. मुल्क के खिलाफ नारा लगाने वालों और पाकिस्तान का झंडा लहराने वालों की जमात. कौन से लोग हैं जो हमारे जवानों के साथ बदसलूकी पर उतर आते हैं. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement