नई दिल्ली: आजकल बाजार में नकली चीज बहुत ज्यादा मात्रा में देखने को मिलती हैं. जो हूबहू असली की तरह आती हैं जिसकी पहचान कर पाना आम नागरिक कि बस की बात नहीं. लेकिन आज हम आपको कुछ नकली चीजों की जांच करना बतां रहें हैं जिससे आपकी दिनचर्या में आ रही मुसीबतें समाप्त होगी.
क्यों कि आजकल मार्केट में साग, सब्जी, फल यहां तक की दूध तक नकली आ रहा हैं जिसकी पहचान आसानी से नहीं की जा सकती .लेकिन आप इनकी जांच कर ही इसे अपने खानपान मे शामिल करें. जब हम फल और सब्जी खरीदने जाते हैं तो इनके सड़े-गले की पहचान आसानी से हो जाती हैं.
दूध खरीदते समय किस बात का ख्याल रखना चाहिए. अगर मिलावटी दूध है तो उसे कैसे पहचाने ? या सब्जी खरदीते वक्त किन बातों का ख्याल रखें. इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा आज इंडिया न्यूज के इस स्पेशल शो में.