Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अभेद्य हुआ सीएम योगी का सुरक्षा चक्र, परिंदा भी पर मारने से पहले सौ बार सोचेगा !

अभेद्य हुआ सीएम योगी का सुरक्षा चक्र, परिंदा भी पर मारने से पहले सौ बार सोचेगा !

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को बढाने का फैसला लिया गया है. यह फैसला सीएम योगी पर बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर किया गया है.

Advertisement
  • April 22, 2017 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को बढाने का फैसला लिया गया है. यह फैसला सीएम योगी पर बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर किया गया है. अब योगी की सुरक्षा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की त्वरित प्रतिक्रिया टीम QRT की तैनाती की जाएगी. यानी ये टीम एनएसजी से अपग्रेड तो होगी ही साथ में एक्शन लेने में  ज्यादा पावरफुल होगी.
 
यूपी में प्रचंड जीत के बाद सीएम बने योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय सीएम योगी की सुरक्षा में QRT यानी क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती करने जा रहा है. हालांकि योगी को पहले ही जेड प्लास सिक्योरिटी दी गई है. लेकिन QRT की तैनाती से योगी की सुरक्षा में एक और मजबूत सुरक्षा चक्र तैयार हो जाएगा.
 
बिजली की रफ्तार से भी तेज
सीएम योगी के साथ अक्सर नजर आने वाले ब्लैककैट कमांडो एनएसजी के जवान हैं. देश के सबसे ताकतवर, बिजली की रफ्तार से भी तेज रेस्पॉड करने वाले और बेहद भरोसेमंद. इनकी चौकस नजरों से कोई नहीं छिप सकता. इनके खतरनाक दांव से बचना मुश्किल है और अगर ये कमांडो किसी का सुरक्षा घेरा बन कर खड़े हो जाएं तो बड़े से बड़े दुश्मन के लिए इस सुरक्षा चक्र को तोड़ पाना नामुमकिन हो जाता है.
 
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से ही उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है और NSG जवानों के ये सुरक्षा घेरा जेड प्लस सिक्योरिटी का ही हिस्सा है. जो सीएम योगी की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहते हैं. लेकिन अब इस सुरक्षा चक्र में एक और नया लेयर जुड़ गया है. ये नया अभेद्य घेरा है NSG के QRT दस्ते का. QRT दस्ते में क्या खास है. इसे सीएम योगी की सुरक्षा में क्यों तैनात किया गया ? कैसे ये सीएम योगी का सुरक्षा घेरा बुलेटप्रूफ बना देगीं ? जानने के लिए वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement