नई दिल्ली: पीएम मोदी कहते हैं 21वीं सदी का हिंदुस्तान विश्वगुरु बनेगा. सीएम योगी कहते हैं-हमारा यूपी मोदी जी के सपनों का मॉडल होगा. लेकिन हिंदुस्तान का एक हिस्सा ऐसा जहां लोग एक बाल्टी पानी के लिए मीलों चलते हैं .
जहां ज़मीन अनाज कम दर्द ज्यादा पैदा करती है. हम बात कर रहे है बुंदेलखंड की. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ कल पहली बार बुंदेलखंड जाएंगे. इसीलिए आज हम वहां की वो बदहाल तस्वीरें दिखा रहे है. जिसे बदलना बेहद जरूरी है.
यूपी में विकास के लिए सीएम योगी दिन-रात एक्शन में हैं यूपी में पीएम मोदी के विकास का मॉडल लाना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बने. इसके लिए इंडिया न्यूज़ की पड़ताल भी जारी है. हम तड़पते, कराहते और सिसकते बुंदेलखंड की तस्वीरें आपके सामने रख रहे हैं.
बुंदेलखंड में विकास खंड-खंड है. जब कहीं भी, कभी भी विकास की बात होती है. तो सबसे पहले जिक्र सड़कों का होता है. बुंदेलखंड में भी सड़कें तो हैं लेकिन दिखती नहीं है. हाईवे है लेकिन उसकी हकीकत धूल में सनी है. बुंदेलखंड में विकास तो दूर-दूर तक नहीं दिखता. यहां साल बदलता है लेकिन तस्वीर नहीं बदलती. पिछले मानसून में यहां इंसान, जानवर और खेतो की वर्षों की प्यास बुझी. लेकिन गर्मी आते-आते फिर वही तस्वीर है.