Advertisement

खतरनाक चीतों के साथ लड़की को खेलने की ‘सनक’

अक्सर लोगों को अलग-अलग चीजों से खेलने की सनक होती है. लेकिन इस बार आपको इंडिया न्यूज सनक में ऐसा कुछ दिखाने जा रहे है जिससे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. यह कहानी एक लड़की की है जिसे खतरनाक जानवर से खेलने का शौक है.

Advertisement
  • April 15, 2017 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्सर लोगों को अलग-अलग चीजों से खेलने की सनक होती है. लेकिन इस बार आपको  इंडिया न्यूज सनक में ऐसा कुछ दिखाने जा रहे है जिससे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. यह कहानी एक लड़की की है जिसे खतरनाक जानवर से खेलने का शौक है.
 
बता दें कि चीते किसी भी वक्त लड़की पर हमला कर जान ले सकते हैं. यह खुबसूरत लड़की जब 6 खतरनाक चीतों के बीच फंस गई. खतरनाक चीतों के साथ लड़की को खेलने की सनक है. चीते किसी भी वक्त लड़की पर हमला कर जान ले सकते हैं. 
 
जहां माता पिता अपने बच्‍चों को जानवरों के पास छोड़ने से डरते हैं. वहीं फ्रेंच फोटोग्राफर सिल्‍वी रॉबर्ट और एलन डेग्रे की बेटी टिप्‍पी ने जिंदगी के शुरूआती 10 साल अफ्रीका के जंगलों में बिताए हैं. उसकी मां ने उस पलों को कैमरे में कैद किया है. जब वह लड़की बड़ी हो गई तो उसकी बुक टिप्‍पी माई बुक ऑफ अफ्रीका रिलीज हुई. जिसमें वह जंगली जानवरों रूपी दोस्‍तों के साथ नजर आ रही है. 

Tags

Advertisement