Advertisement

सात वचन निभाने के लिए क्या-क्या किए योगी ?

गोरखपुर में पिछले 8 सालों से योगी आदित्यनाथ की पहल पर ऐसे लोगों को सिर्फ 10 रुपय में भरपेट भोजन कराया जाता है. देखिए इस बुजुर्ग को खेती करते हैं. और अपने परिवार के इलाज के लिए यूपी में पूर्वांचल के देहात से गोरखपुर आए हैं. वो दिल से योगी को दुआ दे रहे हैं.

Advertisement
  • April 14, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: गोरखपुर में पिछले 8 सालों से योगी आदित्यनाथ की पहल पर ऐसे लोगों को सिर्फ 10 रुपय में भरपेट भोजन कराया जाता है. देखिए इस बुजुर्ग को खेती करते हैं. और अपने परिवार के इलाज के लिए यूपी में पूर्वांचल के देहात से गोरखपुर आए हैं. वो दिल से योगी को दुआ दे रहे हैं.
 
महंत से मुख्यमंत्री बन चुके योगी अब इस जन कल्याणकारी योजना के जरिए उत्तर प्रदेश में आम लोगों को सिर्फ 5 रुपय में भरपेट भोजन. और 3 रुपय में नाश्ता देने जा रहे हैं. इस तरह उन्होंने उत्तर प्रदेश के गरीबों से किया अपना पहला वचन निभाया है. ये वचन सिर्फ योगी का नहीं था. बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का भी था. 
 
आपने ये तो देखा कि गोरखपुर में कैसे 10 रुपय में भरपेट भोजन मिल जाता है. मार्केट में नहीं गोरखनाथ मंदिर में. जिसके महंत योगी आदित्यनाथ हैं .लेकिन अब महंत आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री हैं. और उन्होंने अपने मंदिर में मिलने वाले भरपेट भोजन का आइडिया पूरे यूपी में लागू करना चाहते हैं. लेकिन कीमत आधी होगी. यानी सिर्फ 5 रुपये. और एक चीज और भी होगी. भोजन के साथ-साथ 3 रुपय में नाश्ता भी मिलेगा. आइए देखते हैं कि 5 औऱ 3 रुपय वाली थाली में होगा क्या-क्या ?

Tags

Advertisement