Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगीराज में कितनी बदली UP पुलिस, इंडिया न्यूज की खास पड़ताल

योगीराज में कितनी बदली UP पुलिस, इंडिया न्यूज की खास पड़ताल

क्या योगीराज में गुंडागर्दी खत्म होगी? क्या अब यूपी में हिस्ट्रीशीटर जेल में होंगे? क्या सीएम योगी यूपी से क्राइम का खात्मा कर देंगे? योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ये सवाल बड़े और चुनौती भरे हैं.

Advertisement
  • April 14, 2017 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : क्या योगीराज में गुंडागर्दी खत्म होगी? क्या अब यूपी में हिस्ट्रीशीटर जेल में होंगे? क्या सीएम योगी यूपी से क्राइम का खात्मा कर देंगे? योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ये सवाल बड़े और चुनौती भरे हैं. 
 
यूपी में इंडिया न्यूज लगातार बड़ी पड़ताल कर रहा है. उसी कड़ी में पता चलेगा कि योगीराज में कितनी बदल रही है यूपी की पुलिस और कितने स्तर पर इन्हें टाइट करने की जरूरत है. 
 
वर्दी की गर्मी कहें या योगीराज का असर पुलिसवाले यहां गजब गुस्से में हैं. कोई बदमाश को डंडे से पीट रहा है तो कोई थप्पड़ से. क्या योगीराज में पुलिस और थाने की तस्वीर वाकई बदल रही है? यूपी पुलिस के कामकाज और थानों की व्यवस्था पर देखिए इंडिया न्यूज की खास रिपोर्ट ‘योगी जी.. आज देखिए ‘ऑपरेशन P”. वीडियो में देखें पूरा शो. 

Tags

Advertisement