Advertisement

MCD चुनाव में बीजेपी का हाईटेक प्रचार

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ गया है. प्रचार और रैलियों के बीच आरोप और पलटवार भी तेज हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी ने आज केजरीवाल पर एक और पोस्टर वार किया, तो वहीं पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज खास पूजा के बाद रोड शो किया.

Advertisement
  • April 11, 2017 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ गया है. प्रचार और रैलियों के बीच आरोप और पलटवार भी तेज हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी ने आज केजरीवाल पर एक और पोस्टर वार किया, तो वहीं पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज खास पूजा के बाद रोड शो किया.
 
देखिए दिल्ली का दंगल में चुनावी रंग. ये दिल्ली में बीजेपी का हाईटेक प्रचार है. एमसीडी चुनाव में ऐसा रंग आपने शायद ही पहले कभी देखा हो. हर कोई दिल्ली की जनता तक पहुंचने में जुटा है, लेकिन सबसे अलग तरीका निकाला है मनोज तिवारी ने. हर वार्ड हर गली और हर वोटर तक पहुंचा जा सके, इसके लिए मनोज तिवारी ने पूरी ताकत झोंक दी है.
 
देखिए, कैसे मनोज तिवारी के प्रचार की शुरुआत रथ यात्रा के जरिए होती है. उसके बाद वो खुली जीप के जरिए लोगों तक पहुंचते हैं. और फिर ये काफिला तब और लंबा हो जाता है, जब बीजेपी समर्थक उनका साथ देने के लिए आगे आ जाते हैं. किस तरह बाइक की रैली निकाली जा रही है. इस रैली में हायबूसा जैसी महंगी बाइक का टशन भी देखने को मिला.
 
मनोज तिवारी ने आज पश्चिमी दिल्ली में रथ यात्रा निकाली.जैसे-जैसे मनोज तिवारी का रथ आगे बढ़ता गया, लोगों की भीड़ भी जुटती चली गई. कोई मनोज तिवारी को अपने कैमरे में कैद करने लगा, तो कोई सेल्फी खींचने लगा. मनोज तिवारी का स्टारडम ऐसा कि लोग उनके पास पहुंचने के लिए जिप्सी पर भी चढ़ गए.
 
मनोज तिवारी ने अपने प्रचार की शुरुआत की पश्चिमी दिल्ली के बसईदारापुर इलाके से. हनुमान जयंती के दिन मनोज तिवारी सबसे पहले हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ देर पूजा की. जीत की दुआ मांगी और फिर विरोधियों को एमसीडी चुनाव में उखाड़ फेंकने का प्रण लिया. मंदिर में मत्था टेकने के बाद मनोज तिवारी प्रचार के लिए निकले.
 
जैसे ही एक मंच से लोगों को संबोधित करना शुरू किया. बसईदारापुर के बाद मनोज तिवारी टैगोर गार्डन पहुंचे, तो वहां दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली. एक तरफ मनोज तिवारी का रथ आगे बढ़ रहा था, तो दूसरी तरफ थी कांग्रेस उम्मीदवार की रैली. 
 

Tags

Advertisement