तूफानी सीएम योगी का फैसला, मनमानी करने वाले निजी स्कूल प्रबंधन पर दर्ज होगी FIR

यूपी की योगी सरकार के सबसे बड़े और ताजातरीन फैसलों में से एक है प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम की पहल. असल में ये फैसला इंडिया न्यूज़ की उस मुहिम का बड़ा असर है. जिसमें प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को बेपर्दा किया जा रहा है. अब योगी सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती फीस पर लगाम लगाने के लिए ठोस पहल शुरू कर दी.

Advertisement
तूफानी सीएम योगी का फैसला, मनमानी करने वाले निजी स्कूल प्रबंधन पर दर्ज होगी FIR

Admin

  • April 10, 2017 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: यूपी की योगी सरकार के सबसे बड़े और ताजातरीन फैसलों में से एक है प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम की पहल. असल में ये फैसला इंडिया न्यूज़ की उस मुहिम का बड़ा असर है. जिसमें प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को बेपर्दा किया जा रहा है. अब योगी सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती फीस पर लगाम लगाने के लिए ठोस पहल शुरू कर दी.

इसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों में सिटीजन चार्टर लागू करने से हुई है.ये योगी सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही हैं. शाही अपने ही विभाग यानी कृषि मंत्रालय पहुंचे. इस बात की जांच करने कि मुख्यमंत्री योगी के उस आदेश की तालीम कितनी हो रही है.

जिसमें उन्होंने अफसरों और कर्मचारियों को समय से ऑफिस आने की हिदायत दी थी.लेकिन बिना बताए अपने ही विभाग पहुंचे सूर्य प्रताप के सामने कृषि विभाग की कलई खुलते देर नहीं लगी. तो ये हो गई कि कर्मचारी दो दूर कृषि निदेशक ही टाइम पर दफ्तर नहीं आते.

जब अधिकारी ही नदारद थे तो बाकी कर्मचारियों को कौन पूछे.ये देखकर कि मंत्री जी अंदर हैं.देर से आने वाले कई कर्मचारी दुबक कर खड़े हो गए.सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सबकी क्लास ली.समझाया और चेतावनी दी. विभाग की ऐसी हालत देख कृषि मंत्री इतने खफा हो गए कि दफ्तर में ताला लगा दिया.

हालांकि बाद में उसे खोल भी दिया गया.अब इनसे मिलिए. ये अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा हैं. मोहसिन रजा जब मंत्रालय में पहुंचे तो वहां कई अधिकारी गायब थे. बस क्या था यहां भी मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान पर शपथ लेते मुख्यमंत्री योगी ने लेट-लतीफी पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को समय पर आने की हिदायत दी थी.

आपने यूपी के छापेमार मंत्रियों की कहानी तो देखी. लेकिन योगी सरकार चौतरफा अपने मिशन पर जुटी दिखती है. दिल्ली में हाल ही में यूपी के बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. जिसमें यूपी के भी बिजली मंत्री मौजूद थे. इसमें बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को जो हिदायत दी गई है वो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

Tags

Advertisement