दिल्ली में ‘अली बाबा और 40 चोर’ की तरह करते थे चोरी, गुफा में रखते थे चोरी का सामान

राजधानी दिल्ली में एक गुफा ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. इस गुप्त गुफा की तस्वीर जिस किसी ने देखी वो दंग रह गया. पॉश इलाके में सालों पुरानी इस गुफा की जानकारी पुलिस तक को नहीं, सिर्फ एक गैंग को थी. ये गुफा चाणक्य पुरी रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर की दूरी पर है.

Advertisement
दिल्ली में ‘अली बाबा और 40 चोर’ की तरह करते थे चोरी, गुफा में रखते थे चोरी का सामान

Admin

  • April 8, 2017 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक गुफा ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. इस गुप्त गुफा की तस्वीर जिस किसी ने देखी वो दंग रह गया. पॉश इलाके में सालों पुरानी इस गुफा की जानकारी पुलिस तक को नहीं, सिर्फ एक गैंग को थी. ये गुफा चाणक्य पुरी रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर की दूरी पर है. सुनसान पहाड़ी पर बनी इस गुफा के 500 मीटर तक कोई आता जाता नहीं था.
 
जमीन से करीब ढाई सौ मीटर ऊंची ये गुफा को ऐसे काटकर बनाया गया है, कि एक बार इसके अंदर जो घुस गया, उसे पकड़ना बेहद मुश्किल है. गुफा में तीन रास्ते हैं, जिनमें से 2 घुसने के लिए हैं. साथ ही इस गुफा में  एक-दो नहीं, बल्कि कई ऐसे कमरे बनाए गए हैं, जहां लोग घंटों रुक सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने इस गुफा से सोने के सामान से लेकर खाने-पीने की तमाम चीजें इस गुफा से बरामद की हैं.
 
दरअसल लुटेरे अली बाबा स्टाइल में चोरी करते और फिर इसी गुफा में आकर छिप जाते थे. दिल्ली पुलिस का दावा है कि ये चोर गुफा में एक बार घुसते थे, तो 2-3 दिन तक वहीं रहते थे. इतना ही नहीं, इन चोरों का गुफा के भीतर ठिकाना भी तय था. कौन चोर किस जगह अपना सामान रखेगा और कहां सोएगा. सब कुछ पहले से तय था. 
 
ये गुफा दिल्ली के चाणक्य पुरी इलाके में उस वक्त मिली, जब पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर छापा मारा. 2 दिन पहले मिली सूचना के बाद जब पुलिस अंदर पहुंची, तो होश फाख्ता हो गए. दिल्ली पुलिस ने जिन 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है, उनका नाम वीरेंद्र, कुनाल, राजू, संतोष, बबलू और आनंद है. 
 
पुलिस ने इन चोरों के पास 50 हजार रुपये, लाखों रुपये के सोने के गहने, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, डिजिटल कैमरा, 10 महंगे मोबाइल और 13 घड़ियां बरामद की हैं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement