Advertisement

सनक: अरब के शेखों का सबसे खतरनाक शौक

क्या आपने कभी दो टायरों पर कार को चलते देखा है ? शायद हिंदुस्तान में तो नहीं ही देखा होगा. क्योंकि अरब में दो टायरों पर कार दौड़ाने का नया फैशन शुरु हो गया है सारे के सारे शेख इसी तरह कार दौड़ा रहे है और अब इस रेस में शेखों की बहु बेटियां भी शामिल हो गयी है.

Advertisement
  • April 8, 2017 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्या आपने कभी दो टायरों पर कार को चलते देखा है ? शायद हिंदुस्तान में तो नहीं ही देखा होगा. क्योंकि अरब में दो टायरों पर कार दौड़ाने का नया फैशन शुरु हो गया है सारे के सारे शेख इसी तरह कार दौड़ा रहे है और अब इस रेस में शेखों की बहु बेटियां भी शामिल हो गयी है.
 
अब इस तरह कार चलाने की फैशन को सनक नहीं तो क्या कहेंगे. अरब में शेखों की बहू बेटिया खतरनाक स्टंट में भले ही नही हो लेकिन शेखों का ये शौक पुराना है. सड़कों पर आये दिन शेखो के खतरनाक स्टंट दिखाई देते हैं. शेख जो जान की फिक्र ही नहीं करते. जब जहां दिल करता है. कार को दो पहियों पर दौड़ाने लगते हैं.
 
सनकी शेखों ने सड़क पर चलने वालों के होश उड़ा दिया है. अरब के इन लोगों के खतरनाक स्टंट आपने देखे वाकई शेखों के शौक देखकर कोई भी हैरत में पड़ जायेगा.लेकिन ऐसा नहीं है कि चोरी छिपे कुछ शेख अपने स्टंट की इस सनक को पूरा करते हैं बल्कि भीड़ जुटा कर बकायदा स्टंट की नुमाईश की जाती है.
 
हजारों लोगों की मौजूदगी में शेख भयानक खेल खेलते हैं कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. हज़ारों की भीड़ जुटाकर किस तरह शेखों ने सड़क पर दहशत का खेल खेला. जब खेल खतरनाक हो तो जान पर 24 घंटे आफत बनी रहती है. ऐसा नहीं कि शेखों के साथ कभी हादसे नहीं हुए.
 
हालात ऐसे है कि अरब में सड़को में होने वाली मौतों का आंकड़ा बेहद तेजी से बढ़ रहा है और इसकी वजह हैं ये खतरनाक खेल. लेकिन हैरत की बात देखिये कि जिस तरह सड़क हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ रहा है. ठीक उसी तरह शेखों में दो पहियों पर कार चलाने की सनक बढती जा रही है.
 
अरब में शेखों की बहू बेटिया खतरनाक स्टंट में भले ही नही हो लेकिन शेखों का ये शौक पुराना है. सड़कों पर आये दिन शेखो के खतरनाक स्टंट दिखाई देते हैं. शेख जो जान की फिक्र ही नहीं करते..जब जहां दिल करता है. कार को दो पहियों पर दौड़ाने लगते हैं. आप भी देखिये की जब शेख सनके तो कैसे हाईवे पर आतंक मच गया और सनकी शेखों ने सड़क पर चलने वालों के होश उड़ा दिया.
 
अरब के इन लोगों के खतरनाक स्टंट आपने देखे वाकई शेखों के शौक देखकर कोई भी हैरत में पड़ जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं है कि चोरी छिपे कुछ शेख अपने स्टंट की इस सनक को पूरा करते हैं बल्कि भीड़ जुटा कर बकायदा स्टंट की नुमाईश की जाती है.
 
 

Tags

Advertisement