नई दिल्ली: इस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमी हैं. वजह भी खास है क्योंकि सीरिया में मिसाइल हमले के बाद ट्रंप एक नई जंग का एलान कर सकते हैं. और ये जंग होगी दुनिया के सबसे सनकी तानाशाह किम जोंग के खिलाफ हो सकती है.
ट्रंप ने साफ कह दिया है कि अमेरिका बिना किसी मदद के नॉर्थ कोरिया मामले को हल कर सकता है. मतलब साफ है ट्रंप नॉर्थ कोरिया से जंग का मन बना चुके हैं. और किमजोंग पर हमले का ऐलान कभी भी हो सकता है.
अमेरिका नॉर्थ कोरिया पर चढ़ाई की तैयारी काफी वक्त से कर रहा है. साउथ कोरिया के समुंदर में अमेरिका ने एक बड़ी आर्मी एक्सरसाइज़ की थी. जानकारों के मुताबिक इस एक्ससाइज़ का मतलब नॉर्थ कोरिया से होने वाले संभावित युद्ध का सैन्य अभ्यास ही था.
इस एक्सरसाइज़ के ज़रिये अमेरिका नॉर्थ कोरिया को सुधर जाने की चेतावनी दी थी जिसे सनकी तानाशाह ने नज़रअंदाज़ कर दिया. चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग हुई मुलाकात से अमेरिका को साफ संदेश मिल गया कि नॉर्थ कोरिया के मुद्दे पर चीन तटस्थ रहेगा.
अमेरिका की कार्रवाई का चीन कोई विरोध नहीं करेगा. ऐसे में तानाशाह पर किसी भी वक्त हमले का आदेश ट्रंप दे सकते हैं. लेकिन आज हम आपको दिखाने वाले हैं अमेरिका की वो ताकत जिससे किम जोंग को सबसे ज्यादा खौफ खाने की ज़रूरत है.
नॉर्थ कोरिया को लेकर चीन के तटस्थ रहने की बड़ी वजह साउथ चाइना सी है. इस मामले पर दोनों देशों के बीच काफी तनातनी है और दोनों ही मुल्क पहले इस मसले को सुलझाना चाहते हैंलिहाजा चीन के लिए किम उतने मायने नहीं रखता. और चीन के रूख से साफ है कि किम जोंग का वक्त अब कभी भी उसे धोखा दे सकता है.